रायगढ़

Raigarh News: हाथी के हमले से ग्रामीण की मौत, मवेशी चराकर वापस घर आने के दौरान हुई घटना, गांव में कराई गई थी मुनादी

रायगढ़। रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ वन मंडल के बोरो रेंज में हाथी के हमले से एक ग्रामीण की मौत हो गई। वो शाम के समय मवेशी लेने जंगल की ओर गया था, जहां अचानक हाथी से उसका सामना हो गया। घटना के बाद वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गया है।

जानकारी के अनुसार, ग्राम लोटान निवासी लोकनाथ यादव (55) बुधवार शाम मवेशी लेने के लिए जंगल की ओर गया था। इसी दौरान जब वह लोटान-बकालो क्षेत्र के कक्ष क्रमांक 662 आरएफ (रिजर्व फॉरेस्ट) में पहुंचा, तो अचानक एक हाथी उसके सामने आ गया।

हाथी ने लोकनाथ यादव पर हमला कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। देर रात जब अन्य ग्रामीणों को घटना की जानकारी मिली, तो उन्होंने तत्काल वन विभाग को सूचना दी। वन अमला ने शव का पंचनामा कर आवश्यक कार्रवाई शुरू की। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे जाने की प्रक्रिया भी पूरी की जा रही है।

परिजनों को दी गई तात्कालिक सहायता

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि, क्षेत्र में एक सिंगल हाथी की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद लोटान और आसपास के गांवों में पहले ही मुनादी कराई गई थी, ताकि लोग अकेले जंगल की ओर न जाएं। घटना के बाद मृतक के परिजनों को वन विभाग की ओर से 25 हजार रुपए की तात्कालिक सहायता राशि प्रदान की गई है। साथ ही आगे मिलने वाली मुआवजा राशि की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गई है।



IMG-20240424-WA0003
previous arrow
next arrow

raigarh top news

www.raigarhtopnews.com दैनिक हिन्दी न्यूज वेबसाईट है और रायगढ़ जिले का सर्वाधिक लोकप्रिय व सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला न्यूज वेबसाईट है। www.raigarhtopnews.com पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश व रायगढ़ जिले की शासकीय व अर्द्धशासकीय योजनाओं के साथ सभी खबरों को प्राथमिकता के साथ प्रसारित करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देता है।
Back to top button