Raigarh News: पुरानी रंजिश में ग्रामीण की डंडे से पीट-पीटकर हत्या, आरोपी फरार, तलाश में जुटी पुलिस

रायगढ़: रायगढ़ जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते एक व्यक्ति की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। यह वारदात लैलूंगा के मोहनपुर गांव में हुई, जहां आरोपी ने पीड़ित के सिर पर ताबड़तोड़ हमला किया। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में जुट गई है।
घटना का विवरण:
मिली जानकारी के अनुसार, मोहनपुर गांव के रहने वाले गाडाराम राठिया (48) का उसी गांव के मधुसूदन राठिया से लंबे समय से विवाद चल रहा था। 31 अगस्त की रात करीब 10 बजे, गांव के ही बसत राम राठिया के घर पर दोनों के बीच एक बार फिर कहासुनी शुरू हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि मधुसूदन राठिया ने गुस्से में आकर गाडाराम के सिर पर डंडे से कई वार कर दिए।
गंभीर रूप से घायल गाडाराम को परिजन तुरंत लैलूंगा के सिविल अस्पताल ले गए, लेकिन इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई।
पुलिस कार्रवाई:
मृतक के बेटे मिथुन राठिया की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी मधुसूदन राठिया के खिलाफ बीएनएस की धारा 103 (1) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल, आरोपी फरार है और पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है। इस घटना से गांव में तनाव का माहौल है।














