Raigarh News: रायगढ़ में दंतैल हाथी ने मचाया उत्पात; गेट तोड़कर राइस मिल में घुसकर खाया चावल, लोगों में दहशत

रायगढ़। रायगढ़ जिले में बीती रात राइस मिल के मेन गेट तोड़कर एक दंतैल हाथी अंदर घुस गया। जिससे वहां अफरातफरी की स्थित निर्मित हो गई। हाथी ने कुछ बोरी धान को खाया और फैलाया भी। हाथी मित्र दल की टीम ने हाथी को भगाया, इसके बावजूद हाथी तीन बार राइस मिल में घुसा। जिससे वहां काम करने वाले कर्मचारी रातभर दहशत में रहे।
मिली जानकारी के अनुसार, बीती रात 12 बजे के आसपास धर्मजयगढ़ वन मण्डल के तराईमार परिसर के अंतर्गत आने वाले मेढरमार गांव में संचालित संजय राइस मिल के गेट को तोड़कर एल दंतैल हाथी अंदर घुसा गया। जिससे वहां अफरातफरी का माहौल निर्मित हो गया। इस दौरान हाथी ने यहां कई बोरी धान को खाया और फैलाया। इस मामले की जानकारी मिलते ही हाथी मित्र दल की टीम मौके पर पहुंची और फिर हाथी को जंगल की तरफ भगाया गया।
मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि सबसे पहले यह हाथी 10 बजे के आसपास आमगांव की तरफ से आकर राइस मिल में घुसा था। दूसरी बार 12 बजे और तीसरी बार सवा 1 बजे के आसपास राइस मिल में ही घुसा था। इस दौरान हाथी मित्र दल की टीम हर बार मौजूद रही और हाथी को वापस जंगल तरफ भगाया गया। साथ ही राइस मिल के कर्मचारियों को सतर्क रहने को कहा गया।