रायगढ़
Raigarh: केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास अठावले जी 3 सितंबर को चक्रधर समारोह में शामिल होने पहुंचेंगे रायगढ़

रायगढ़, 2 सितम्बर 2025/ केंद्रीय राज्य मंत्री, भारत सरकार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय रामदास अठावले जी चक्रधर समारोह में शामिल होने के लिए 3 सितंबर की शाम रायगढ़ पहुंच रहे हैं। वे शाम 6 बजे जिंदल गेस्ट हाऊस रायगढ़ पहुंचेंगे। जिसके पश्चात शाम 7.00 बजे से चक्रधर समारोह में शामिल होंगे। कार्यक्रम के पश्चात रात्रि विश्राम जिंदल गेस्ट हाऊस रायगढ़ में करेंगे। केन्द्रीय राज्यमंत्री रामदास अठावले 4 सितंबर को प्रात: 7.35 बजे रायगढ़ से रायपुर के लिए रवाना होंगे।