Raigarh: श्री रामलला दर्शन योजना के अंतर्गत जिले से 110 श्रद्धालुओं का जत्था रवाना, अयोध्या धाम के साथ काशी विश्वनाथ के करेंगे दर्शन

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की तीर्थयात्रा योजना से श्रद्धालु हो रहे लाभान्वित
रायगढ़, 20 अगस्त 2025/ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की महत्वाकांक्षी श्री रामलला दर्शन योजना के तहत आज रायगढ़ जिले से 110 श्रद्धालुओं का नौवां जत्था बिलासपुर रेलवे स्टेशन के लिए रवाना हुआ। इस योजना के अंतर्गत श्रद्धालुओं को काशी विश्वनाथ और अयोध्या में रामलला के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त होगा।
तीर्थ यात्रा दल में जिले के शहरी क्षेत्रों से 28 एवं ग्रामीण अंचलों से 82 श्रद्धालु शामिल हैं। सभी यात्रियों की पूर्व तैयारी, स्वास्थ्य परीक्षण, भोजन, आवास एवं आवागमन की समुचित व्यवस्था शासन द्वारा सुनिश्चित की गई है। यात्रियों को रायगढ़ से बिलासपुर रेलवे स्टेशन ले जाया गया, जहां से वे विशेष ट्रेन द्वारा काशी और अयोध्या धाम की ओर प्रस्थान करेंगे। तीर्थ यात्रा को लेकर लोगों में विशेष उत्साह एवं आस्था का वातावरण देखने को मिला। यात्रियों के सहयोग के लिए अधिकारियों की टीम भी जत्थे के साथ रवाना हुई है। जिला प्रशासन द्वारा यात्रियों को विदाई दी गई और उनके सुरक्षित एवं सफल दर्शन की कामना की गई।
श्रद्धालुओं ने इस सेवा के लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि बचपन से रामायण में रामजन्मभूमि की कहानी सुनते आए हैं, लेकिन अब पहली बार उस धरती पर जाने का सौभाग्य मिल रहा है। बहुत ही अद्भुत अनुभव है, आंखों में आंसू हैं पर दिल में आनंद है। जीवन में कभी सोचा नहीं था कि अयोध्या में श्रीरामजी के दर्शन नसीब होंगे। हमारे जैसे निम्न आय वर्गों के लिए यह सपना जैसा था। लेकिन मुख्यमंत्री की पहल से यह सपना पूरा होने जा रहा है।
जिले से अब तक 986 श्रद्धालुओं को ले जाया गया तीर्थयात्रा पर
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर श्री रामलला दर्शन योजना के तहत अब तक जिले से 986 श्रद्धालुओं को तीर्थयात्रा पर ले जाया गया है। जिनमें शहरी क्षेत्रों से 250 एवं ग्रामीण क्षेत्रों से 736 श्रद्धालु शामिल है।














