रायगढ़

Raigarh News: दिव्यांग बच्चों के लिए यूडीआईडी कार्ड निर्माण एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का हुआ आयोजन, विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपस्थिति में हुआ स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, 55 बच्चे हुए लाभान्वित

14 अगस्त को तारापुर में आयोजित होगा शिविर

रायगढ़, 12 अगस्त 2025/ कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के निर्देशन में दिव्यांग बच्चों के लिए विकासखंड स्तरीय परीक्षण एवं यूडीआईडी निर्माण शिविर का आयोजन जतन पुनर्वास केंद्र, रायगढ़ में किया गया। शिविर में कुल 55 बच्चों ने भाग लिया तथा शिविर में आए हुए विशेषज्ञ चिकित्सकों से परीक्षण करवाया।

जिला शिक्षा अधिकारी डॉ.के.व्ही.राव मार्गदर्शन में आयोजित शिविर में नेत्रबाधित, अस्थि बाधित, ई एन टी,फिजियोथैरेपी, स्पीच थेरेपी आदि के विशेषज्ञ चिकित्सक उपस्थित थे। जिन बच्चों के यूडी आई डी कार्ड निर्माण नहीं हुए हैं उनसे आवश्यक दस्तावेज लेकर कार्ड निर्माण हेतु मेडिकल बोर्ड को भेजा जा रहा है।

जिला मिशन समन्वयक नरेंद्र चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि यूडीआईडी एक ऐसा कार्ड होता है जिसमें दिव्यांग बच्चों को उनकी दिव्यांगता के प्रतिशत के आधार पर जारी किया जाता है। इस कार्ड से शासन की सभी प्रकार की सुविधाएं आसानी से उपलब्ध हो जाती हैं। इस कार्ड के बन जाने से दिव्यांग बच्चों को अन्य किसी प्रकार के भी सर्टिफिकेट की आवश्यकता नहीं होती है। समग्र शिक्षा के द्वारा इस प्रकार के शिविर समय-समय पर आयोजित किए जाते हैं। यदि किसी ग्राम में अथवा शाला में किसी दिव्यांग बच्चों का यूडी आई डी कार्ड नहीं बना हो तो वह समग्र शिक्षा के कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।

इस अवसर पर विकासखंड स्त्रोत केंद्र समन्वयक मनोज अग्रवाल, लेखापाल सतीश गौतम, जिला कार्यालय से स्पीच थैरेपिस्ट रागिनी राठौर, स्रोत पर्सन सुमित्रा चंद्र, स्पेशल एजुकेटर दीपक रात्रे, पार्वती यादव, शिक्षक भूपेश पंडा, सुशील चौहान, रामेश्वर पटेल, जगत रामजाफरी उपस्थित रहकर शिविर में आवश्यक सहयोग प्रदान किया।

14 अगस्त को हाई स्कूल परिसर, तारापुर में होगा शिविर
जो बच्चे 12 अगस्त के शिविर में उपस्थित नहीं हो पाए हैं, उनके लिए 14 अगस्त को हाई स्कूल परिसर, तारापुर में विकासखंड स्तरीय शिविर आयोजित किया जा रहा है। सभी संबंधित अभिभावकों और शालाओं से आग्रह है कि वे बच्चों को शिविर में उपस्थित कराएं और यूडीआईडी कार्ड निर्माण एवं स्वास्थ्य परीक्षण की सुविधा का लाभ दिलाएं।
स.क्र./70/राहुल फोटो…7, 8

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button