रायगढ़

चक्रधर समारोह 2025 : शिव स्तुति पर कथक नृत्य कर युग रत्नम ने किया मंत्रोच्चार सा वातावरण, रायगढ़ घराने की कलाकार ने भाव, लय और ताल से सजाया मंच

रायगढ़, 4 सितम्बर 2025/ चक्रधर समारोह 2025 के मंच पर 14 वर्षीय राष्ट्रीय कथक नृत्यांगना सुश्री युग रत्नम ने शिव स्तुति की मनोहारी प्रस्तुति देकर दर्शकों का दिल जीत लिया। नृत्य की हर मुद्रा और भाव में भक्ति का गहन स्वरूप दिखाई दिया, जिसने वातावरण को शिवमय बना दिया। रायगढ़ घराने से संबंध रखने वाली युग रत्नम बचपन से ही कथक की साधना कर रही हैं। उन्हें प्रशिक्षण श्रीमती प्रीति वैष्णव एवं श्री रुद्र नारायण वैष्णव से प्राप्त हुआ है। वर्तमान में वे माँ वैष्णवी संगीत महाविद्यालय, सारंगढ़ की छात्रा हैं। युग यत्नम अब तक रायपुर, बिलासपुर और रायगढ़ सहित विभिन्न सांस्कृतिक मंचों पर अपनी प्रस्तुतियों के लिए पुरस्कृत हो चुकी हैं। विद्यालय और जिला स्तर की प्रतियोगिताओं में भी उन्होंने अपनी विशेष पहचान बनाई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds