जशपुर में दो अलग-अलग हत्याकांडों का खुलासा: पत्नी का हत्यारा पति और जमीन विवाद में हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

जशपुर: जशपुर पुलिस ने जिले में 22 अक्टूबर 2025 को हुई दो अलग-अलग हत्या की वारदातों में त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। दोनों मामलों में हत्या में प्रयुक्त हथियार (लाठी और टांगी) जब्त कर लिए गए हैं।
1. थाना सन्ना मामला: विवाद में पत्नी की हत्या
घटना का विवरण:
22.10.25 को थाना सन्ना क्षेत्रांतर्गत ग्राम मधुपुर कवई में आरोपी सुखराम (उम्र 58 वर्ष) का अपनी पत्नी मोहनी बाई (मृतिका) से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर आरोपी सुखराम ने चूल्हे में रखी अधजली लकड़ी (लाठी) से अपनी पत्नी के सिर पर वार कर दिया। सिर में गंभीर चोट लगने से मोहनी बाई की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस कार्रवाई:
प्रार्थिया (मृतका की बहू) की रिपोर्ट पर थाना सन्ना में आरोपी सुखराम के विरुद्ध बीएनएस की धारा 103(1) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में सिर की चोट से मृत्यु की पुष्टि हुई। पुलिस ने आरोपी सुखराम को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसके बाद उसने अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त लकड़ी की लाठी जब्त कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
2. चौकी मनोरा मामला: जमीन विवाद में टांगी से हत्या
घटना का विवरण:
22.10.25 को चौकी मनोरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम सकरडीह में मृतक विजेश्वर उर्फ विजय उरांव शाम को मवेशी चराकर बोरिंग के पास हाथ-पैर धो रहे थे। इसी दौरान, गांव का ही आरोपी कोसमोस तिर्की (उम्र 40 वर्ष), जो नशे में था, बोरिंग के पास पहुंचा। मृतक और आरोपी के परिवारों के बीच पूर्व से ही खेती की जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। नशे में धुत आरोपी कोसमोस तिर्की ने पुनः जमीन को लेकर विवाद किया और अपने पास रखी टांगी से मृतक के सिर और गर्दन पर वार कर दिया, जिससे विजेश्वर उरांव की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस कार्रवाई:
प्रार्थी (मृतक के बेटे) की रिपोर्ट पर चौकी मनोरा में आरोपी कोसमोस तिर्की के विरुद्ध बीएनएस की धारा 103(1) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर त्वरित कार्रवाई की गई। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसने अपराध स्वीकार किया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त लोहे की टांगी जब्त कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि दोनों मामलों में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
|
|
|
|
![]() |
![]() |
| ||






