Raigarh News: लैलूंगा में दर्दनाक हादसा; आलू फसल में पानी देते समय करेंट लगने से 12 वर्षिय बालक सहित दो की मौके पर मौत

रायगढ़: रायगढ़ जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है। खेत में पानी देने पहुंचे चाचा-भतीजा करंट की चपेट में आ गए, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम मुडपारा की है। हादसे के बाद पूरे गांव में शोक और सनसनी का माहौल है।
मिली जानकारी के अनुसार, निर्मल नागवंशी (25 वर्ष) और उसका भतीजा शिवा नागवंशी (12 वर्ष) कल दोपहर करीब 1 बजे अपने खेत में आलू की फसल में पानी देने पहुंचे थे। पानी के लिए मोटर पंप चलाने के दौरान बिजली का कनेक्शन बोर्ड जमीन पर गिरा हुआ था, जिसे उठाते समय निर्मल करंट की चपेट में आ गया।
निर्मल को बचाने के लिए जैसे ही शिवा आगे बढ़ा, वह भी करंट की चपेट में आ गया। हादसा इतना गंभीर था कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही लैलूंगा पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग पंचनामा कार्रवाई करते हुए दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है। इस हादसे के बाद गांव में गम का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से खेतों में बिजली सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ठोस कदम उठाने की मांग की है।
|
|
|
|
![]() |
![]() |
| ||






