Raigarh News: विकास कार्यों में गुणवत्ता व समय-सीमा से कोई समझौता नहीं- कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी

जिले की प्राथमिकताओं पर प्रशासन सख्त, निर्माण एजेंसियों को स्पष्ट निर्देश
सुदूर वनांचल से शहर तक विकास को रफ्तार, डीएमएफ एवं सड़क परियोजनाओं की समीक्षा
2026-27 के बजट की तैयारी तेज, सड़क-स्वास्थ्य-पेयजल प्रस्ताव शीघ्र भेजने के निर्देश
रायगढ़, 5 जनवरी 2026/ जिले में नागरिकों को सड़क, पेयजल, शिक्षा एवं स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाएं समय पर उपलब्ध कराने और अधोसंरचना विकास को तेज गति देने के उद्देश्य से कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने आज जिला कलेक्ट्रेट में प्रमुख निर्माण एजेंसियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी निर्माण कार्य निर्धारित समय-सीमा में उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण किए जाएं तथा जनहित से जुड़े स्वास्थ्य, पेयजल एवं सड़क परियोजनाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग, लोक निर्माण विभाग सेतु, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, जल संसाधन विभाग तथा प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत निर्माणाधीन एवं प्रस्तावित कार्यों की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति, प्रशासकीय स्वीकृति एवं टेंडर की स्थिति की विस्तार से समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग अंतर्गत टिनटिनी पहुंच मार्ग, ग्राम औरदा से गोदाम तक पहुंच मार्ग, गोतमा-कोतासुरा मार्ग, कमरई से सोनाजोरी मार्ग, जामगांव रेलवे क्रॉसिंग से मनकेसरी मंदिर मार्ग तथा चंद्रपुर-डबरा, खरसिया-धरमजयगढ़-पत्थलगांव मार्ग के उन्नयन एवं नवीनीकरण कार्यों की प्रगति की विस्तार से जानकारी ली। इसके साथ ही जिला परिवहन चेक पोस्ट रेंगालपाली में कार्यालय भवन, जिला जेल रायगढ़ में पाकशाला, जिला न्यायालय परिसर में लॉयर्स हॉल एवं न्यायिक कर्मचारियों के लिए आवास गृह, विभिन्न स्कूल भवनों एवं अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।
रायगढ़ शहर के फोरलेन एवं बायपास मार्गों पर विशेष फोकस
कलेक्टर ने रायगढ़ शहर में प्रस्तावित एवं प्रगतिरत रिंग रोड बायपास मार्ग, रायगढ़दृलोइंग-महापल्ली मार्ग के चौड़ीकरण (फोरलेन), रायगढ़-कोतरा-नंदेली फोरलेन, रायगढ़-हमीरपुर मार्ग नवीनीकरण, ढिमरापुर चौक से पतरापाली तक फोरलेन, घरघोड़ा-लैलूंगा मार्ग, टीवी टावर रोड से मेडिकल कॉलेज तक फोरलेन तथा उर्दना चौक से सर्किट हाउस तक फोरलेन निर्माण की प्राक्कलन एवं स्वीकृति स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने आवश्यक तकनीकी एवं प्रशासनिक औपचारिकताओं को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
पुल, जलापूर्ति एवं सिंचाई कार्यों की भी समीक्षा
कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग सेतु अंतर्गत खरसिया रेलवे ओवरब्रिज, टिनटिनीदृनवापाली बोरो नाला पुल, पुसौर-रेंगालपाली कसई नाला पुल, केलो विहार से कयाघाट मार्ग में पुल, तेंदूमुड़ी-बेहरामुंडा कुरकुट नदी पुल तथा सुबरा से कटंगपारा खारुन नदी पुल निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने पीएम जनमन योजना अंतर्गत धरमजयगढ़ क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्यों, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना, मुख्यमंत्री ग्राम गौरव पथ योजना तथा डीएमएफ अंतर्गत प्रगतिरत सड़कों की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की भी समीक्षा की।

पेयजल एवं जल संसाधन कार्यों पर विशेष जोर
कलेक्टर ने जल जीवन मिशन अंतर्गत स्वीकृत कार्यों की प्रगति, मल्टी विलेज वाटर सप्लाई स्कीम, उच्च स्तरीय जलागार निर्माण, लैलूंगा आवर्धन जलप्रदाय योजना एवं केलो परियोजना की समीक्षा की। इसके साथ ही जल संसाधन विभाग अंतर्गत एनीकट निर्माण, नहरों के जीर्णोद्धार, जलाशयों के गहरीकरण एवं मरम्मत तथा नहर लाइनिंग कार्यों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि खनन प्रभावित एवं सुदूर वनांचल क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली एवं पेयजल से संबंधित अधिक से अधिक विकास प्रस्ताव डीएमएफ अंतर्गत तैयार कर भेजे जाएं, ताकि समावेशी विकास सुनिश्चित किया जा सके।
वर्ष 2026-27 के बजट के लिए शीघ्र प्रस्ताव भेजने के निर्देश
कलेक्टर चतुर्वेदी ने वित्तीय वर्ष 2026-27 के मुख्य बजट में सम्मिलित किए जाने वाले नवीन विकास कार्यों के प्रस्ताव शीघ्र तैयार कर शासन को भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले की प्राथमिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए योजनाबद्ध तरीके से प्रस्ताव भेजे जाएं। बैठक में संबंधित विभागों के कार्यपालन अभियंता एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
|
|
|
|
![]() |
![]() |
| ||






