Sarangarh News: लोहे के एंगल चोरी का पर्दाफाश, कबाड़ी समेत 3 गिरफ्तार

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 9 सितंबर 2025: सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के सरसींवा थाना क्षेत्र में पुलिस ने लोहे के एंगल चोरी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक कबाड़ी और दो अन्य लोग शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से 70 लोहे के एंगल, नकदी और चोरी में इस्तेमाल किए गए औजार बरामद किए हैं।
मामला तब सामने आया, जब हसौद थाना क्षेत्र के रहने वाले तेजराम जायसवाल ने सरसींवा थाने में शिकायत दर्ज कराई कि ग्राम बछौरडीह स्थित उनके खेत से 70 लोहे के एंगल चोरी हो गए हैं। ये एंगल खेत की घेराबंदी में लगे थे। शिकायत पर पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की।
जांच के दौरान, पुलिस ने आसपास के कबाड़ियों से पूछताछ की और दुकानों की तलाशी ली। इसी दौरान, ग्राम जोरापाली के कबाड़ी हेतराम बंजारे के पास से चोरी हुए 40 लोहे के एंगल बरामद हुए। पूछताछ में हेतराम ने बताया कि ये एंगल उसे दीपक रात्रे और उपलाल यादव ने बेचे थे।
पुलिस ने दीपक रात्रे और उपलाल यादव से पूछताछ की, जिन्होंने चोरी की बात कबूल कर ली। पुलिस ने उनके पास से भी 15-15 लोहे के एंगल बरामद किए। इसके अलावा, आरोपियों के पास से 1000 रुपये नकद, चोरी में इस्तेमाल की गई एक साइकिल और एक आरी ब्लेड भी जब्त की गई।
जब्त किए गए कुल सामान की कीमत 32,500 रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने तीनों आरोपियों- हेतराम बंजारे, दीपक रात्रे और उपलाल यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।














