Raigarh News: निर्माणाधीन मकान में चोरी, चोरों ने 40 हजार के सामान पर किया हाथ साफ, जांच में जुटी पुलिस

रायगढ़. रायगढ़ जिले में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। एक बार फिर अज्ञात चोरों ने तमनार थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन मकान को निशाना बनाते हुए हजारों रुपये के सामान की चोरी कर ली है। घटना की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामला अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, सुमन बाला पटनायक, निवासी मंदिर चौक रायगढ़, ने तमनार थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके द्वारा देवरास के पास पैतृक भूमि पर मकान निर्माण का कार्य कराया जा रहा है। शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने निर्माणाधीन घर का ताला तोड़कर अंदर रखे सामान चोरी कर लिए।
चोरों ने घर में रखे सबमर्सिबल पंप (0.5 एचपी), उससे जुड़े केबल वायर, और फर्नीचर निर्माण में उपयोग होने वाले दो कार्टन सामान पर हाथ साफ किया। चोरी गए सामान की अनुमानित कीमत करीब 40 हजार रुपये बताई जा रही है। घटना की सूचना पर तमनार थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 331(2) और 305 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर पतासाजी शुरू कर दी है।
|
|
|
|
![]() |
![]() |
| ||






