व्यापार

सरकार ने किया GST की दरों में बदलाव, कितने सस्ते हो जाएंगे Smart TV और AC, जानिए 

 

नई दिल्ली। दिवाली से पहले केंद्र सरकार ने लोगों को बड़ी राहत देते हुए GST की दरों में बदलाव किया है. इसके चलते Smart TV, एयर कंडीशनर और डिशवॉशर सस्ते होने जा रहे हैं. ऐसे में अगर आप इनमें से कोई भी अप्लायंसेस खरीदना चाहते हैं तो दिवाली तक का इंतजार आपका बड़ा फायदा करवा सकता है. GST की नई दरें 22 सितंबर से लागू होने जा रही हैं. आइए जानते हैं कि अब स्मार्ट टीवी, एयर कंडीशनर और बर्तन धोने की मशीनें कितनी सस्ते होने वाली है.

सरकार का बड़ा फैसला

अपनी 56वीं बैठक में GST काउंसिल ने बड़ा फैसला लेते हुए दरों में बदलाव किया है. पहले 32 इंच से बड़ी स्क्रीन वाले टीवी (LCD, LED), एसी और डिशवॉशर पर 28 प्रतिशत GST लगता था, लेकिन अब इसे घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया गया है. कम हुई दरों का फायदा मॉनीटर, प्रोजेक्टर और इलेक्ट्रिक एक्युमुलेटर (नॉन-लिथियम ऑयन) पर भी मिलेगा. सरकार को उम्मीद है कि इस फैसले से लोगों के बीच एसी और बड़े स्क्रीन वाले टीवी की मांग बढ़ेगी, जिससे बाजार में पहले से ज्यादा पैसा आएगा. सरकार का मानना है कि डिशवॉशर पर GST कम होने से जीवन की सुगमता बढ़ेगी और मॉनीटर और प्रोजेक्टर जैसे आइटम्स के दाम कम होने से शैक्षणिक संस्थानों, ऑफिस और डिजिटल लर्निंग सेंटर्स को फायदा होगा. इसी तरह इलेक्ट्रिक एक्युमुलेटर के दाम कम होने से एनर्जी स्टोरेज सॉल्यूशन सस्ते होंगे, जिससे डिजिटल डिवाइसेस के लिए पावर बैकअप को एक्सेस करना आसान होगा.

कंपनिया भी ला रही सेल

दिवाली से पहले ई-कॉमर्स कंपनियां भी अपनी सेल शुरू करने वाली है. फ्लिपकार्ट और अमेजन ने सेल का ऐलान कर दिया है. इन्होंने तारीख का ऐलान नहीं किया है, लेकिन यह संकेत दे दिया है कि दोनों ही कंपनियां स्मार्टफोन से लेकर फ्रिज और फैशन से लेकर ब्यूटी प्रोडक्ट्स पर भारी छूट देने वाली हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds