Raigarh News: पूंजीपथरा में जंगल में मिली महिला की सड़ी-गली लाश, अवैध शिकार के लिए बिछाए करंट की चपेट में आने की आशंका

रायगढ़ : पूंजीपथरा थाना क्षेत्र के जिवरी गांव के पास जंगल में एक महिला की सड़ी-गली लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मृतका की पहचान घासनिन मांझी (उम्र 41 वर्ष), पति सुनऊ राम, निवासी जिवरी के रूप में हुई है।
शिकार के लिए बिछाए करंट से मौत की आशंका
मृतका दो दिन पहले से लापता थी, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने थाने में दर्ज कराई थी। शनिवार को जंगल में लाश मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।
प्राथमिक जांच में पुलिस को आशंका है कि जंगल में कुछ अज्ञात शिकारियों ने जंगली सुअर के शिकार के लिए तार के माध्यम से अवैध रूप से बिजली का करेंट बिछाया था। महिला उसी करेंट की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने शिकार सामग्री जब्त की, आक्रोश का माहौल
पुलिस ने घटनास्थल से बिजली का तार और अन्य शिकार सामग्री जब्त कर ली है। थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल मर्ग कायम कर शव का पंचनामा किया गया है और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मौत के कारणों की विस्तृत विवेचना की जा रही है। इस असामयिक मौत को लेकर ग्रामीणों में गहरा आक्रोश का माहौल है।
|
|
|
|
![]() |
![]() |
| ||






