भाई करता था चोरी, बहन बेचती थी सामान. चोरी की रकम से पूरा करते थे शौक; गिरोह के 5 आरोपी गिरफ्तार

1977 में बनी फिल्म पापी में भाई-बहन मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे, लेकिन मध्य प्रदेश की जबलपुर पुलिस ने ऐसी ही एक चोर भाई-बहन की जोड़ी को गिरफ्तार किया है, जो शहर में घूम-घूमकर चोरी करती थी.
इस भाई-बहन की कहानी उतनी ही चौंकाने वाली है जितनी दिलचस्प. जहां भाई चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था, वहीं बहन चोरी का माल आगे बेचने का काम करती थी. चोरी की रकम से दोनों अपने शौक भी पूरा करते थे. फिलहाल पुलिस ने इस पूरे नेटवर्क से जुड़े पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और लाखों का सामान जब्त किया है.
दरअसल, कोतवाली थाना क्षेत्र के अमखेरा निवासी मनीषा कुशवाहा ने 5 मार्च 2025 को गोहलपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. मनीषा का कहना था कि 2 मार्च को सास के मंडला चले जाने के बाद वे भी बेटे को लेकर अपनी ननद के घर चली गई थीं. वापस लौटने पर उन्होंने देखा कि घर के बगल वाले दरवाजे का ताला टूटा था. अंदर जाकर अलमारी देखी तो उसका लॉकर टूटा हुआ मिला और उसमें रखे सोने-चांदी के आभूषण और नकदी गायब थे.
इसके अलावा, त्रिमूर्तिनगर में रहने वाले दवा व्यापारी शिवांश दुबे ने भी 12 अक्टूबर की रात चोरी की शिकायत की थी. वे दो दिनों के लिए गांव गए थे और लौटकर देखा कि उनके घर का ताला टूटा हुआ था. अलमारी में रखे जेवर, नकदी और अन्य कीमती सामान चोरी हो चुके थे. दोनों मामलों की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अलग-अलग स्थानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिरों से जानकारी जुटाई. इसी दौरान गोहलपुर पुलिस टीम ने पियूष उर्फ़ चिंटू को पकड़ लिया. पूछताछ में उसने अमखेरा, त्रिमूर्तिनगर और तिलवारा क्षेत्र में की गई चोरियों का खुलासा किया.
चिंटू ने बताया कि वह चोरी किए हुए जेवर अपनी बहन पूजा चौधरी के माध्यम से बेचता था. पूजा ही इन जेवरों को शिवांशु साहू, संजय साहू और मनीषा साहू को लगभग ढाई लाख रुपये में बेच देती थी. इसी रकम से गैंग के सदस्यों ने टीवी, फ्रिज और कूलर जैसी चीजें खरीदी थीं. गोहलपुर थाना प्रभारी रीतेश पांडे और उनकी टीम ने मंगलवार को सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. पुलिस ने चोरी की वारदातों में उपयोग की गई मोटरसाइकिल (एमपी 20 ZP 6857) भी बरामद की. इसके अलावा चोरी के जेवर बेचकर खरीदे गए टीवी और फ्रिज भी जब्त किए गए हैं.
पुलिस का कहना है कि आरोपियों से और भी मामलों में पूछताछ की जा रही है. संभावना है कि कई और अनसुलझी चोरी की घटनाओं का खुलासा भी इनसे हो सकता है. गिरफ्तार आरोपियों में गढ़ा, देवताल के चिकनी कुआं में रहने वाले 23 वर्षीय पियूष उर्फ़ चिंटू चौधरी, गोहलपुर के त्रिमूर्तिनगर में रहने वाली 35 वर्षीय पूजा चौधरी, दक्षिण मिलौनीगंज के मछली मार्केट में रहने वाले 25 वर्षीय शिवांशु साहू, मिलौनीगंज के ही गोहलपुर में रहने वाले 59 वर्षीय संजय साहू और 47 वर्षीय मनीषा साहू का नाम शामिल है.
|
|
|
|
![]() |
![]() |
| ||






