रायगढ़

Raigarh News: जिले में गरिमामय वातावरण में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा 77 वां गणतंत्र दिवस, शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम रायगढ़ में होगा जिला स्तरीय मुख्य समारोह

 

कलेक्टर ने सफल आयोजन हेतु अधिकारियों को सौंपे दायित्व, आकर्षक झांकियां एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम रहेंगे विशेष आकर्षण

रायगढ़, 19 जनवरी 2026/ जिले में 77 वां गणतंत्र दिवस समारोह गरिमामय, अनुशासित एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। जिला स्तरीय मुख्य समारोह का आयोजन 26 जनवरी को प्रातः 9 बजे से शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम, रायगढ़ में किया जाएगा। समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा तथा मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया जाएगा।

कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने गणतंत्र दिवस समारोह के सुव्यवस्थित एवं सफल आयोजन के लिए अपर कलेक्टर श्री अपूर्व प्रियेश टोप्पो को संपूर्ण कार्यक्रम का नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। वहीं अनुविभागीय दंडाधिकारी रायगढ़ को सहायक नोडल अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है। इसके अतिरिक्त समारोह से संबंधित विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक दायित्व सौंपे गए हैं। कलेक्टर ने समारोह स्थल पर शांति एवं कानून व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंध, यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था, मंच एवं बैरिकेटिंग हेतु बांस-बल्ली की समुचित व्यवस्था, समारोह स्थल की साफ-सफाई, अस्थायी शौचालयों की व्यवस्था, अतिथियों एवं आम नागरिकों के लिए बैठक व्यवस्था, फायर ब्रिगेड, स्वास्थ्य सुविधा, एंबुलेंस, विद्युत एवं ध्वनि व्यवस्था समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं, ताकि समारोह निर्बाध एवं सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।

मुख्य समारोह में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं एवं सांस्कृतिक दलों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी, जो समारोह का विशेष आकर्षण होंगे। वहीं विभागीय झांकियों के माध्यम से शासन की योजनाओं, विकास कार्यों एवं उपलब्धियों का प्रभावी प्रदर्शन किया जाएगा। कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने सभी कार्यालय प्रमुखों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने कार्यालयों एवं संस्थाओं में प्रातः 7.30 बजे तक झण्डा फहराना सुनिश्चित करें। इसके पश्चात सभी अधिकारी एवं कर्मचारी प्रातः 8.00 बजे कलेक्टोरेट परिसर तथा प्रातः 8.30 बजे तक मुख्य समारोह स्थल शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी मिनी स्टेडियम में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे।



IMG-20240424-WA0003
previous arrow
next arrow

raigarh top news

www.raigarhtopnews.com दैनिक हिन्दी न्यूज वेबसाईट है और रायगढ़ जिले का सर्वाधिक लोकप्रिय व सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला न्यूज वेबसाईट है। www.raigarhtopnews.com पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश व रायगढ़ जिले की शासकीय व अर्द्धशासकीय योजनाओं के साथ सभी खबरों को प्राथमिकता के साथ प्रसारित करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देता है।
Back to top button