रायगढ़

Raigarh News: 25वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ रंगारंग आगाज, राज्यसभा सांसद  देवेंद्र प्रताप सिंह ने किया विधिवत शुभारंभ

प्रदेश के 5 संभागों के 632 खिलाड़ी ले रहे भाग, वॉलीबॉल, सॉफ्टबॉल, खो-खो और क्रिकेट में खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम

रायगढ़, 5 अक्टूबर 2025/ खेल भावना, अनुशासन और एकता के संदेश के साथ आज जिला मुख्यालय रायगढ़ में 25वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का रंगारंग शुभारंभ हुआ। बोईरदादर रोड स्थित रायगढ़ स्टेडियम में आयोजित इस राज्य स्तरीय खेल का विधिवत शुभारंभ राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह ने दीप प्रज्वलन और मां सरस्वती की आराधना के साथ किया। इस दौरान सांसद सिंह ने रायगढ़ जिले के उन खिलाड़ियों को स्मरण किया, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए देश व प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य का खेल ध्वज फहराकर प्रतियोगिता का औपचारिक उद्घाटन किया। इस अवसर पर सभी पांचों संभागों के खेल ध्वजों का भी आरोहण किया गया। कार्यक्रम में नगर निगम महापौर जीवर्धन चौहान सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक, डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी धनराज मरकाम, जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. के.वी. राव सहित संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारीगण और बड़ी संख्या में खेलप्रेमी मौजूद रहे।

इस राज्य स्तरीय आयोजन का संचालन जिला प्रशासन रायगढ़ एवं स्कूल शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। समारोह के दौरान खिलाड़ियों द्वारा आकर्षक मार्चपास्ट प्रस्तुत किया गया, जिसकी अगुवानी मेजबान बिलासपुर संभाग की टीम ने की। प्रदेश के पाँचों संभाग रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, बस्तर और सरगुजा से चयनित 632 खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिताओं में 14 वर्षीय बालक व बालिका वर्ग में वॉलीबॉल, 14 से 19 वर्षीय बालक व बालिका वर्ग में सॉफ्टबॉल, 17 वर्षीय बालक व बालिका वर्ग में खो-खो और अंडर-19 बालिका वर्ग में क्रिकेट खेल शामिल है। यह आयोजन 8 अक्टूबर तक चलेगा। खिलाड़ियों के लिए आवास, भोजन और परिवहन की समुचित व्यवस्था की गई है। स्टेडियम और खेल मैदानों में सभी आवश्यक तैयारियाँ सुनिश्चित की गई हैं।

25 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर बाल मंदिर स्कूल एवं कार्मेल कॉन्वेंट हिंदी मीडियम स्कूल की छात्राओं ने छत्तीसगढ़ी और गुजराती लोकनृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं। खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ खेल का प्रदर्शन हेतु शपथ दिलाई गई। स्टेडियम भारत माता की जय, वंदे मातरम और खिलाड़ी जिंदाबाद के नारों से गूंज उठा।
खेल केवल जीतने के लिए नहीं, बल्कि जीवन में संतुलन और प्रेरणा पाने का माध्यम भी-राज्यसभा सांसद श्री देवेंद्र प्रताप सिंह
25 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर राज्यसभा सांसद श्री देवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि रायगढ़ की यह भूमि सदैव संगीत, साहित्य और खेल की प्रतिभाओं से समृद्ध रही है। यहां की मिट्टी ने ऐसे अनेक खिलाड़ियों को जन्म दिया जिन्होंने प्रदेश और देश का नाम रोशन किया। उन्होंने राजा चक्रधर सिंह का स्मरण करते हुए कहा कि वे न केवल एक कुशल शासक थे, बल्कि एक अच्छे खिलाड़ी भी थे, जिन्होंने कुश्ती और कबड्डी जैसे पारंपरिक खेलों को बढ़ावा दिया। अपने विद्यार्थी जीवन को याद करते हुए सांसद श्री सिंह ने कहा कि वे स्वयं एक बास्केटबॉल खिलाड़ी रहे हैं। उन्होंने सभी खिलाड़ियों से आग्रह किया कि वे अपने पसंदीदा खिलाड़ी को आदर्श मानें और उनके जीवन से प्रेरणा लें। उन्होंने मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि “हमें उनके तरह अनुशासन, समर्पण और लगन को अपने जीवन में अपनाना चाहिए। खेल केवल जीतने के लिए नहीं, बल्कि जीवन में संतुलन और प्रेरणा पाने का माध्यम हैं।

राज्यसभा सांसद सिंह ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत 2047 के लक्ष्य का उल्लेख करते हुए कहा कि “यह सपना तभी साकार होगा जब हमारी युवा पीढ़ी स्वस्थ और सक्रिय होगी।” उन्होंने कहा कि स्वस्थ युवा ही सशक्त भारत का निर्माण करते हैं, इसलिए खेलों को जीवन का अनिवार्य हिस्सा बनाना चाहिए। उन्होंने बताया कि सांसद खेल महोत्सव के तहत प्रदेश के प्रत्येक जिले में प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएंगी, जिससे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे है। राज्य सरकार युवाओं के सर्वांगीण विकास हेतु खेल शिक्षा और रोजगार के क्षेत्रों में विशेष पहल कर रही है। उन्होंने कहा कि खेल में जीत ही सबकुछ नहीं है, हार भी सीखने का अवसर देती है। हारने के बाद भी हौसला बनाए रखना ही सच्चे खिलाड़ी की पहचान है।

खेल अनुशासन, आत्मविश्वास और एकता का प्रतीक- महापौर जीवर्धन चौहान
नगर निगम महापौर जीवर्धन चौहान ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि यह हमारे लिए अत्यंत सौभाग्य और गर्व का विषय है कि आज हम सब इस प्रतिष्ठित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में एक साथ उपस्थित हैं। यह आयोजन केवल एक खेल महोत्सव नहीं, बल्कि राज्यभर से आए प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की मेहनत, समर्पण और एकता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि “हम सब आज इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी हैं जब राज्य के विभिन्न जिलों से आए खिलाड़ी अपनी प्रतिभा और परिश्रम का प्रदर्शन कर रहे हैं। यह आयोजन हमारे लिए गौरव और प्रेरणा दोनों है।” महापौर ने कहा कि खेल का असली उद्देश्य केवल जीत या हार नहीं, बल्कि अनुशासन, आत्मविश्वास और एकता सीखना है। उन्होंने कहा कि “खेल हमें सिखाते हैं कि मेहनत, लगन और टीम भावना से कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। मैदान में खेलना हमें प्रेम, परिश्रम और एकजुटता की भावना सिखाता है।” उन्होंने सभी खिलाड़ियों से आग्रह किया कि वे पूरी ईमानदारी, निष्ठा और खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में हिस्सा लें। महापौर ने आयोजन समिति, प्रशिक्षकों और अधिकारियों का इस आयोजन के लिए आभार जताया।

जिला शिक्षा अधिकारी डॉ.के.वी.राव ने कहा कि रायगढ़ को इस प्रतिष्ठित आयोजन की मेजबानी मिलना गौरव का विषय है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में पाँचों संभागों के 650 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में पुलिस, नगर निगम, स्वास्थ्य, परिवहन, खाद्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सहित संबंधित विभागों का विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है। डॉ. राव ने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि प्रतियोगिता पूर्णतः निष्पक्षता, अनुशासन और खेल भावना के साथ सम्पन्न हो, ताकि सभी खिलाड़ी यहां से सुंदर अनुभव और यादें लेकर लौटें। समारोह में अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। जिला मिशन समन्वयक आलोक स्वर्णकार ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

पहले दिन हुए खेल प्रतियोगिता का परिणाम
25वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का भव्य आयोजन रायगढ़ स्टेडियम में 5 से 8 अक्टूबर तक किया जा रहा है। जिसमें रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, बस्तर एवं सरगुजा संभाग के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इस प्रतियोगिता में वालीबॉल, सॉफ्ट बॉल, खो-खो एवं क्रिकेट के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। जिसमें पहले दिन सॉफ्ट बॉल बालक 19 वर्ष के लिग मैच अंतर्गत बस्तर बनाम रायपुर में रायपुर विजेता रहा। वहीं दुर्ग बनाम सरगुजा में दुर्ग विजेता रहा। बिलासपुर बनाम बस्तर में मैच ड्रॉ, रायपुर विरूद्ध सरगुजा में रायपुर, दुर्ग बनाम बस्तर में दुर्ग विजेता रहा। बिलासपुर बनाम सरगुजा में बिलासपुर विजेता रहा। सरगुजा बनाम बस्तर में बस्तर विजेता रहा। बिलासपुर बनाम रायपुर में रायपुर की टीम विजेता रही। सॉफ्ट बॉल बालिका 14 वर्ष के लिग मैच अंतर्गत बिलासपुर बनाम सरगुजा में बिलासपुर की टीम विजेता रही। क्रिकेट बालिका 19 वर्ष के लिग मैच अंतर्गत रायपुर बनाम दुर्ग में रायपुर 117 रन से विजेता रही। वहीं सरगुजा बनाम बस्तर में सरगुजा संभाग 82 रन से विजेता रही और रायपुर बनाम बिलासपुर में रायपुर 29 रन से जीत दर्ज कर नाम किया। खो-खो बालक 17 वर्ष के लिग मैच अंतर्गत सरगुजा बनाम बिलासपुर में बिलासपुर विजेता रहा। वॉली बॉल बालक 14 वर्ष के लिग मैच अंतर्गत बिलासपुर बनाम सरगुजा में बिलासपुर ने 2-1 से और बस्तर बनाम दुर्ग में बस्तर ने 2-0 से जीत अपने नाम किया। वहीं वॉली बॉल बालिका 14 वर्ष के लिग मैच में बिलासपुर बनाम रायपुर में बिलासपुर ने 2-0 से और दुर्ग बनाम सरगुजा में दुर्ग ने 2-0 से जीत अपने नाम किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds