छत्तीसगढ़

CG में शिक्षक गिरफ्तार, स्कूल में छात्राओं से अश्लील बाते और गाल छूकर छेड़खानी, शिकायत के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार…

 

  मेहला-मानपुर अम्बागढ़ चौकी। छत्तीसगढ़ के मोहला मानपुर अम्बागढ़ चैकी में स्कूल के शिक्षक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी शिक्षक स्कूल में पढ़ने आई छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करता था। पीड़ित छात्राओं ने आरोप लगाया था कि शिक्षक उनके गालों को छूता था और अश्लील बाते करता था। पुलिस ने छात्राओं की शिकायत पर पाॅक्सो एक्ट की कार्रवाई करते हुये शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

जानिए घटनाक्रम

दरअसल, मोहला क्षेत्र स्थित स्कूल के प्रधान पाठक ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 22 जुलाई से 25 जुलाई तक आरोपी शिक्षक जोगीराव खोब्रागढ़े के द्वारा छात्राओं से छेड़छाड़ की गई थी। शिक्षक स्कूल की छात्राओं से अश्लील बाते और गालो को छूते थे। इतना ही नहीं अभद्र व्यवहार भी करते थे। छात्राओं ने इसकी शिकायत की थी।

 

प्रधान पाठक की रिपोर्ट पर थाना मोहला में अपराध क्रमांक 72/25 धारा 75(1)(I),75(1)(IV) बीएनएस 8,12 पॉक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। शिकायत को एसपी वॉय.पी.सिंह ने गंभीरता से लिया और ASP पिताम्बर पटेल, SDOP अम्बागढ़ चौकी ताजेश्वर दीवान व थाना प्रभारी निरीक्षक कपिल देव चन्द्रा के नेतृत्व में टीम गठित कर जाँच के निर्देश दिए।

 

नाबालिक छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोपी की तलाश कर 31 जुलाई को ग्राम मोहला में घेराबंदी कर आरोपी जोगीराव खोब्रागढ़े को गिरफ्तार किया गया।

अरोपी द्वारा जुर्म स्वीकार किया गया। पुलिस ने जुलाई की सुबह गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। आरोपी को पकड़ने में सउनि ताज खान, प्र.आर. 22 ओंकार सिंह, आर.गिरीश कोमा, आर.399 विरेन्द्र रजक, म.आर.337 रजनी गबेल, म.आर.340 सावित्री भगत का विशेष योगदान रहा।

आरोपी

जोगीराव खोब्रागढ़े पिता तानूराम खोब्रागढ़े उम्र 50 साल निवासी मोहला थाना मोहला जिला मोहला मानपुर अं0चौकी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button