रायगढ़

Sarangarh News: उफनते नाले में बही स्विफ्ट कार,3 लोग थे सवार, देखिए VIDEO…

 

सारंगढ़।  लगातार हो रही भारी बारिश ने जिले में जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। नदी-नाले उफान पर हैं और सड़कों पर पानी का सैलाब नजर आ रहा है। इसी बीच सोमवार सुबह सरिया थाना क्षेत्र के विक्रमपाली स्थित किंकारी नाले में बड़ा हादसा होते-होते टल गया। सुबह करीब 9 बजे उड़ीसा के भुक्ता निवासी प्रेम पटेल की स्विफ्ट कार नाले के तेज बहाव में फंसकर जा गिरी। कार में तीन लोग सवार थे। गनीमत रही कि सभी लोग बाल-बाल बच गए। बताया जा रहा है कि कार को प्रेम पटेल का छोटा भाई चला रहा था, जो बिलासपुर से घर लौट रहा था।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह नाले पर पानी का बहाव बेहद खतरनाक था। पहले एक ट्रक वहां से गुजरा और उसके पीछे-पीछे कार भी निकालने की कोशिश की गई, लेकिन तेज धारा में कार बहकर नाले में गिर गई। लोगों का कहना है कि यह हादसा ड्राइवर की जल्दबाजी और प्रशासन की लापरवाही दोनों का नतीजा है। सड़क पर बेरिकेट तक नहीं लगाए गए थे, जबकि बारिश से हालात पहले ही खतरनाक बने हुए थे।

प्रशासन की लापरवाही उजागर

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह हादसा केवल चालक की जल्दबाजी का नतीजा नहीं, बल्कि प्रशासन की घोर लापरवाही का भी परिणाम है। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क पर पानी के खतरे को दर्शाने के लिए कोई बैरिकेड या चेतावनी बोर्ड नहीं लगाया गया था। विक्रमपाली का यह किंकारी नाला बरमकेला से ओडिशा को जोड़ने वाला एकमात्र रास्ता है, जिस पर हर दिन सैकड़ों वाहनों की आवाजाही होती है। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन आंख मूंदकर बैठा है, जबकि बारिश से हालात लगातार खतरनाक बने हुए हैं।

 देखिए वीडियो…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds