Raigarh News: सुभाष चौक व्यापारियों ने बढ़ाया सुरक्षा में सहयोग, दुकानों के बाहर लगाए सीसीटीवी कैमरे

रायगढ़- पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देशन में शहर की सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने चलाए जा रहे सीसीटीवी अभियान के तहत कल दिनांक 08 जुलाई 2025 को नगर पुलिस अधीक्षक अनिल विश्वकर्मा एवं नगर कोतवाल श्री सुखनंदन पटेल द्वारा सुभाष चौक के व्यापारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में व्यापारियों से आग्रह किया गया कि वे अपने प्रतिष्ठानों के बाहर सड़क को फोकस करते हुए सीसीटीवी कैमरे लगवाएं एवं पूर्व से लगे कैमरों की दिशा और रिकॉर्डिंग बैकअप की जांच करें।
पुलिस की इस अपील पर सकारात्मक पहल करते हुए सुभाष चौक व्यापारीगण जिनमें रामदयाल दिनदयाल इलेक्ट्रॉनिक्स शॉप के ऑनर नरेंद्र रतेरिया, अविनाश ट्रेडर्स के संजू रतेरिया तथा निरंजन लाल आनंद कुमार दुकान के संचालक श्री नटवर नहडिया ने अपने प्रतिष्ठानों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जिनका फोकस मुख्य सड़क पर किया गया है। इन व्यापारियों द्वारा न केवल स्वयं पहल की गई बल्कि उन्होंने अन्य व्यापारियों एवं चेम्बर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों से भी अपील की है कि वे रायगढ़ पुलिस की इस सुरक्षा मुहिम से जुड़कर अपने संस्थान एवं शहर की सुरक्षा व्यवस्था में भागीदारी निभाएं।
इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों ने व्यापारियों को समझाइश दी कि सीसीटीवी कैमरों की दिशा सड़क की ओर रहे एवं कम से कम 15 दिन का रिकॉर्डिंग बैकअप अनिवार्य रूप से सुरक्षित रखें, जिससे किसी भी आपराधिक घटना की स्थिति में त्वरित जांच और कार्यवाही में सहायता मिल सके।
रायगढ़ पुलिस द्वारा लगातार चलाए जा रहे इस अभियान के तहत विभिन्न चौक-चौराहों, व्यवसायिक क्षेत्रों और संवेदनशील स्थलों पर व्यापारी, संस्थान एवं निजी भवन स्वामी आगे आकर कैमरे लगवा रहे हैं। नगर कोतवाली एवं थाना क्षेत्रों में सीसीटीवी नेटवर्क को मजबूत कर अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों की पहचान में मदद मिलने लगी है। पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल ने इस सहयोग के लिए व्यापारिक समुदाय का आभार व्यक्त करते हुए इसे जनसहयोग का उत्कृष्ट उदाहरण बताया है।
रायगढ़ पुलिस का उद्देश्य है कि अधिक से अधिक क्षेत्र सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में आएं जिससे अपराध की रोकथाम के साथ आमजन को भी सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराया जा सके।






