रायगढ़

Raigarh News: लैलूंगा पुलिस की सख़्त कार्रवाई, खुडखुडिया जुआ पर घेराबंदी में पांच जुआरी को किया गिरफ्तार, नकदी 16 हजार रुपये और जुआ सामग्री जब्त

 

रायगढ़,16 नवंबर । पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के सख़्त दिशा-निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  आकाश मरकाम और एसडीओपी धरमजयगढ़  सिद्दांत तिवारी के मार्गदर्शन में नव पदस्थ थाना प्रभारी लैलूंगा उप निरीक्षक गिरधारी साव ने पदभार ग्रहण के साथ ही अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने अभियान तेज कर दिया है। इसी क्रम में 15 नवंबर को ग्राम गश्त के दौरान पुलिस ने अवैध शराब और मवेशी तस्करी की कार्रवाई के साथ-साथ जुआरियों पर भी निर्णायक प्रहार किया। देर शाम मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम टेटकाआमा में नाटक मंडली के पीछे बिजली खंभे की रोशनी में कुछ लोग खुड़खुड़िया जुआ खेलते हुए रुपये–पैसे का दांव लगा रहे हैं। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने बिना समय गंवाए हमराह स्टाफ के साथ मौके पर घेराबंदी की और मौके से पांच जुआरियों—चेतन प्रसाद प्रधान, हुनर उरांव, समीम जाफर, मोहम्मद हमीद खान और कमरूद्दीन खान—को दबोच लिया। कुछ लोग पुलिस की भनक लगते ही अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गए। गिरफ्तार आरोपियों के फड़ से कुल 16,360 रुपये नगद और पूरी जुआ सामग्री जब्त की गई है। थाने में उनके विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई में थाना प्रभारी गिरधारी साव के साथ प्रधान आरक्षक नंद कुमार पैंकरा, आरक्षक सुमित एक्का, राजू तिग्गा और चमरसाय भगत की सक्रिय भूमिका रही।









































IMG-20240424-WA0003
piyush-final--web-june-24
img_20240128_170406_043-1024x854-11389520230115284175
IMG-20240128-WA0014
img_20240128_170417_261-1024x8546406818859018474244-1
previous arrow
next arrow

raigarh top news

www.raigarhtopnews.com दैनिक हिन्दी न्यूज वेबसाईट है और रायगढ़ जिले का सर्वाधिक लोकप्रिय व सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला न्यूज वेबसाईट है। www.raigarhtopnews.com पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश व रायगढ़ जिले की शासकीय व अर्द्धशासकीय योजनाओं के साथ सभी खबरों को प्राथमिकता के साथ प्रसारित करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देता है।
Back to top button