व्यापार

शेयर बाजार ने ली सुकून की सांस, तेजी के साथ खुला सेंसेक्स-निफ्टी, मिडकैप स्मॉलकैप में लौटी हरियाली

Stock Market Opening On 14 November 2024: गुरुवार 14 नवंबर के कारोबारी सत्र में भी भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ खुला है. बीएसई सेंसेक्स 123 अंकों की उछाल के साथ 77,813 अंकों पर खुला है. जबकि नशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 40 अंकों की उछाल के साथ 23599 अंकों पर खुला है. बाजार में पिछले कई दिनों से जारी गिरावट पर आज ब्रेक लगती नजर आ रही है. आज के कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में खरीदारी देखी जा रही है जिसमें बड़ी गिरावट देखने को मिली थी.

चढ़ने-गिरने वाले शेयर्स
आज के ट्रेड में सेंसेक्स के 30 शेयरों में 17 शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं जबकि 13 में गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है. तेजी वाले शेयरों में एचसीएल टेक 1.57 फीसदी, एनटीपीसी 0.72 फीसदी, रिलायंस 0.56 फीसदी, एशियन पेंट्स 0.55 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 0.42 फीसदी, एसबीआई 0.48 फीसदी, टेक महिंद्रा 0.39 फीसदी, इंफोसिस 0.31 फीसदी, एक्सिस बैंक 0.29 फीसदी, बजाज फाइनेंस 0.24 फीसदी की तेजी है. जबकि अल्ट्राटेक सीमेंट 2.08 फीसदी, पावर ग्रिड 1.57 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.25 फीसदी, एचयूएल 1.12 फीसदी, मारुति 0.76 फीसदी की गिरावट के कारोबार कर रहा है. आज के कारोबार में बैंकिंग, आईटी, ऑटो, मेटल्स, रियल एस्टेट, एनर्जी, ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयरों में खरीदारी देखी जा रही है. केवल एफएमसीजी और हेल्थकेयर स्टॉक्स में गिरावट है.

3 दिनों में गंवाए 15 लाख करोड़
भारतीय शेयर बाजार का मार्केट कैप 12 जून 2024 के लेवल पर आ गया है. यानि इस अवधि में निवेशकों ने जितनी कमाई की वो सब उन्होंने विदेशी निवेशकों की बिकवाली के चलते आई गिरावट में गंवा दिया. बीएसई पर लिस्टॉ स्टॉक्स का मार्केट कैप 430.61 लाख करोड़ पर खुला है जो पिछले सत्र में 429.46 लाख करोड़ रुपये रहा था. पिछले तीन दिनों में निवेशकों को 15 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.

ग्लोबल मार्केट्स का मिलाजुला रूख
ज्यादातर एशियाई देशों के शेयर बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैंय. हैंगसेंग 0.70 फीसदी, ताईवान 0.63 फीसदी, सेट कॉम्पोजिट 0.57 फीसदी, जर्काता कॉम्पोजिट 0.95 फीसदी और शंघाई का शेयर बाजार 0.28 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. केवल निकेई और कोस्टी के मार्केट्स तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं.

raigarh top news

स्वामी, संचालक – अनिल रतेरिया पता – गौरीशंकर मंदिर रोड़, रायगढ़ (छ.ग.) ईमेल: [email protected] मोबाईल नं.: +91-9827197981

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds