‘जल्दी सर्जरी ना होती तो हाथ कट जाता’…इस IPL स्टार की कहानी रुला देगी…छोड़ दी थी क्रिकेट खेलने की उम्मीद

0
57

लखनऊ। लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के तेज गेंदबाज मोहसिन खान ने मंगलवार रात इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मुंबई इंडियंस के खिलाफ टीम को यादगार जीत दिलाई. जीत के बाद उन्होंने अपनी बीमारी का जिक्र करते हुए बताया कि अगर वह डॉक्टरों के पास सही समय पर नहीं पहुंचते तो उनका हाथ भी काटना पड़ सकता था.

मुंबई को आखिरी ओवर में जीत के लिए 11 रनों की जरूरत थी. क्रीज पर टिम डेविड और कैमरन ग्रीन जैसे आक्रामक बल्लेबाज थे, लेकिन मोहसिन ने शानदार गेंदबाजी कर टीम को जीत दिलाई. इस जीत से लखनऊ की टीम प्लेऑफ में जगह पक्की करने के करीब पहुंच गई है.























क्रिकेट खेलने की उम्मीद छोड़ दी थी क्योंकि…

इस तेज गेंदबाज को पिछले साल कंधे की सर्जरी करानी पड़ी थी. उनके बाएं कंधे में खून के थक्के जम गए थे. इस सर्जरी के कारण वह पूरे घरेलू सीजन और आईपीएल के शुरुआती मैच नहीं खेल पाए थे.

 

मोहसिन ने मैच के बाद कहा, ‘एक समय था जब मैंने क्रिकेट खेलने का भरोसा छोड़ दिया था क्योंकि मेरा हाथ उठता भी नहीं था. बहुत कोशिश करके हाथ किसी तरह उठाता था तो यह सीधा नहीं होता था.’

‘तो मेरा हाथ भी काटना पड़ सकता था’

उन्होंने कहा, ‘यह चिकित्सा संबंधी बीमारी थी. मैं उस समय को याद करके डर जाता हूं, क्योंकि डॉक्टरों ने कहा था कि अगर मैं सर्जरी में एक महीना और देरी करता, तो मेरा हाथ भी काटना पड़ सकता था.’

… यह अजीब तरह की बीमारी थी

इस 24 साल के तेज गेंदबाज ने कहा, ‘ किसी भी क्रिकेटर को यह बीमारी ना हो. यह अजीब तरह की बीमारी थी मेरी धमनियां पूरी तरह से बंद हो गई थीं. इनमें खून के थक्के जम गए थे. उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोस‍िएशन (UPCA), राजीव शुक्ला सर, फ्रेंचाइजी (लखनऊ सुपर जायंट्स), मेरे परिवार ने इस मुश्किल समय में काफी समर्थन किया, सहयोग दिया.

 

‘छह अच्छी गेंद डालने के बारे में सोच रहा था’

आखिरी ओवर की योजना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘जाहिर है कि इसका दबाव होता है. मैं मैदान में वही करने की कोशिश कर रहा था जो हम आमतौर पर अभ्यास के दौरान करते है. मैं 10 या 11 रन का बचाव करने के बारे में नहीं सोच रहा था. मै छह अच्छी गेंद डालने के बारे में सोच रहा था.’

 

ऐसे रहा मोहस‍िन का लास्ट ओवर

पहली गेंद: कैमरन ग्रीन कोई रन नहीं बना सके
दूसरी गेंद: कैमरन ग्रीन ने 1 रन बनाया
तीसरी गेंद: टिम डेविड ने 1 रन बनाया
चौथी गेंद: कैमरन ग्रीन कोई रन नहीं बना सके
पांचवीं गेंद: कैमरन ग्रीन ने 1 रन बनाया
छठी गेंद: टिम डेविड ने 2 रन बनाए

मोहस‍िन के कर‍ियर की हाइलाइट्स

मोहस‍िन ने यूपी के लिए रणजी क्रिकेट में डेब्यू मध्य प्रदेश के ख‍िलाफ जनवरी 2020 में किया था. यह उनका अब तक एकमात्र रणजी मैच है. इस मैच में उन्होंने 2 विकेट झटके. वहीं लिस्ट ए (50 ओवर मैच) में डेब्यू 7 फरवरी 2018 को महाराष्ट्र के ख‍िलाफ बिलासपुर में किया था. वह 17 लिस्ट ए मैचों में 26 विकेट झटक चुके हैं. वहीं 38 टी-20 में 49 विकेट लिए हैं.

 

आईपीएल 2022 में मोहस‍िन पूरे रंग में थे और उन्होंने 9 मैचों में 5.97 की इकोनॉमी रेट से 14 विकेट अपने नाम किए. 1 मई 2022 को उन्होंने दिल्ली के ख‍िलाफ चार विकेट लिए. इस वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का ख‍िताब दिया गया.

वहीं आईपीएल 2023 के शुरुआती मैचों में फिट नहीं थे. मुंबई के ख‍िलाफ मैच भी उनका आईपीएल सीजन में दूसरा ही गेम था. गुजरात टाइटन्स के ख‍िलाफ अहमदाबाद में खेले गए कमबैक मैच में उन्होंने 3 ओवर्स में 42 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया था.



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here