इस्पात टाइम्स के 16 वें स्थापना दिवस पर विशेष

इस्पात टाइम्स आज अपने 16वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। अपनी स्थापना के दिन से ही यह समाचार पत्र अपने उद्देश्यों और लक्ष्य के प्रति पूरी तरह से स्पष्ट था। इस्पात टाइम्स ने सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक, ऐतिहासिक, आर्थिक क्षेत्रों से संबंधित खबरों को प्रकाशित कर पूरे प्रदेश में अपनी अलग पहचान बनाई है। इस्पात टाइम्स नैतिकता और व्यावसायिकता में संतुलन स्थापित करने में सदैव सफल रहा। इन 15 वर्षों में सभी पाठकों, विज्ञापन दाताओं का भरपूर सहयोग मिलता रहा है। इस्पात टाइम्स ने हमेशा ही जनहित के समाचारों को प्रकाशित कर लोगों का जीवन आसान करने की दिशा में पहल की। पत्रकारिता का कार्य पवित्र व कठिन होता है और इसकी जिम्मेदारियां किसी अन्य सेवा संबंधी कार्य से कम नहीं होती हैं बल्कि मेरा मानना है कि पत्रकारिता किसी अन्य पेशे से कई गुना ज्यादा पवित्र व जिम्मेदारी से भरपूर है। यह किसी व्यक्ति को ही प्रभावित नहीं करता है परंतु इसकी आवाज या उसके शब्द पूरा राष्ट्र सुनता है जो अत्यंत प्रभावी होता है । पत्रकार की कलम में बहुत शक्ति होती है। सभी सुधि पाठकों व विज्ञापन दाताओं को सहयोग के लिए आभार।
अनिल रतेरिया
संपादक