रायगढ़
श्रीमती कांता देवी शर्मा का स्वर्गवास आज शाम 5:00 बजे निकलेंगी अंतिम यात्रा

रायगढ़ 20 अगस्त 2025 : बूढ़ी माई कॉलोनी निवासी श्रीमती कांता देवी शर्मा जी का आज आकस्मिक निधन हो गया है। वे स्व.सीताराम शर्मा जी की धर्मपत्नी थी।वे 68 वर्ष की वे अपने पीछे तीन पुत्र किरण शर्मा ,विकास शर्मा (विक्की महाराज) और राजू शर्मा सहित भरापूरा परिवार छोड़ गई।उनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 20.08.25 दिन बुधवार शाम 5 बजे उनके बूढ़ी माई कॉलोनी स्थित निवास से कयाधाट मुक्तिधाम को जाएगी। कयाघाट मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार होगा..