रायगढ़

वरिष्ठ पत्रकार अनिल रतेरिया अग्र विभूति पुरस्कार से होंगे सम्मानित

पत्रकारिता के क्षेत्र में 4 दशक से अहम योगदान के लिए चुना गया
छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन का नवम अग्र अलंकरण समारोह 28 अगस्त को एस एन पैलेस रायपुर में

रायगढ़ टॉप न्यूज 24 अगस्त। छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन का नवम अग्र अलंकरण समारोह 28 अगस्त को एस एन पैलेस रायपुर में होने जा रहा है। इस समारोह में छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले विभूतियों का सम्मान किया जाएगा। इस कार्यक्रम में रायगढ़ जिले के वरिष्ठ पत्रकार अनिल रतेरिया को पत्रकारिता के क्षेत्र में 4 दशक से अहम योगदान के लिए चुना गया है। अनिल रतेरिया को अग्र विभूति पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

श्री रतेरिया के चयनित होने पर रायगढ़ के वरिष्ठ सामाजिक नेता बाबूलाल अग्रवाल ने इसे पूरे रायगढ़ के अग्रवाल समाज का सम्मान बताया और कहा कि अनिल रतेरिया ने अपना पूरा जीवन बिना लाभ हानि के पत्रकारिता के क्षेत्र में नि:स्वार्थ समर्पित कर दिया। उनके चयन से अग्रसेन सेवा संघ, अग्रवाल समाज समिति, अग्रवाल मित्र सभा, अखील भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन, श्री अग्रसेन आयोजन समिति, अग्रवाल महिला विकास समिति के अलावा समाज की अनेकों संस्थाओं ने वरिष्ठ पत्रकार अनिल रतेरिया के चयन से प्रसन्नता जाहिर की।

बता दें कि रायगढ़ शहर में सर्वाधिक जुझारू, सक्रिय, कर्मठ व लेखन के धनी वरिष्ठ पत्रकार अनिल रतेरिया ने अपना पूरा जीवन पत्रकारिता के क्षेत्र में बीता दिया। इन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में 40 साल पूरे कर लिये हैं। इन्होंने इन 4 दशकों में पत्रकारिता की शुरूवात 1986 में प्रथम दैनिक समाचार पत्र रायगढ़ संदेश में ख्यातिलब्ध पत्रकार गुरुदेव कश्यप के सानिध्य की। जो उस दौर का सबसे क्रांतिकारी समाचार पत्र माना जाता रहा।

लगभग एक दशक बाद इन्होंने अपनी दूसरी यात्रा 1995 से देश-प्रदेश के प्रतिष्ठित समाचार पत्र दैनिक भास्कर से की। वे रायगढ़-जशपुर जब संयुक्त जिला था तब ब्यूरो हेड के रूप में 14 साल तक अपनी जुझारू कलम के तेवर दिखाए और काफी प्रसिद्धि पायी। पत्रकारिता के इस सफर में देश प्रदेश के बड़े नेताओं के साक्षात्कार, समाचार व अनेकों लेख लिखे हैं।

प्रदेश के प्रमुख नेताओं में स्व. विद्याचरण शुक्ल, पूर्व मुख्यमंत्री स्व. अजीत जोगी, पूर्व मुख्यमंत्री स्व. अर्जून सिंह, दिग्विजय सिंह, स्व. लखीराम अग्रवाल, स्व. दिलीप सिंह जूदेव, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह सहित अन्य नेताओं के संपर्क में उस दौरान निरंतर बने रहते थे। और विशेषकर रायगढ़ जिले की राजनीति में विशेषकर रायगढ़ विधानसभा में अग्रवाल समाज विधायक प्रत्याशी लगातार पांच बार जीतने वाले कृष्णकुमार गुप्ता, पूर्व विधायक विजय अग्रवाल, पूर्व विधायक स्व. रोशन लाल अग्रवाल, स्व. मातूराम अग्रवाल (नगर पालिका चुनाव) के पक्ष में अपने लेखन के माध्यम से चुनाव जीतने का वातावरण बनाने मेहनत मशक्कत करते रहे। साथ ही रायगढ़ अग्रवाल समाज की महिलाओं एवं पुरूषों की एक दर्जन से अधिक संस्थाओं, संगठन की तमाम धार्मिक कार्यों, सामाजिक सराकारों से जुड़े, समाज के होने वाले पर्व विशेष कर अग्रसेन जयंती समारोह को अपनी मेहनत और कलम के माध्यम से पूरे प्रदेश में ख्याति दिलवाई। वे अपने समाचार पत्रों में लगातार समाज की गतिविधियों को सर्वाधिक स्थान, महत्व देकर प्रमुख्या से प्रकाशितक कर समाज की क्षमता को पूरे जिले में एक ताकत के रूप में पहचान दिलाई और खुद भी अपनी यौवन काल से मंच संचालन, प्रबंधन में वे स्वयं अपने भाईयों व परिवार के साथ कदम से कदम मिलाकर हर जगह खड़े मिले। इन्होंने कभी कोई व्यापार नहीं किया ना ही कभी कोई लाभ की अपेक्षा की। इनके इस जुझारू पन को देखते हुए देश के प्रमुख उद्योगपति स्व. ओम प्रकाश जिंदल व उनके पुत्र नवीन जिंदल के संपर्क में बहुत ही जल्दी आ गए। इन्होंने अपने लिए उनसे कभी कुछ नहीं मांगा। वे हमेशा समाज, और रायगढ़ के विकास के लिए उनसे हमेशा आग्रह किया। उन्होंने स्कूल, अस्पताल, ओवर ब्रिज, मरीन ड्राइन, यूनिवर्सिटी, छोटे उद्योग लगाने की प्रेरणा दी। जिससे अग्रवाल समाज के अनेकों लोग अपना मुल व्यवसाय को समेट कर लोहे के व्यवसाय में प्रवेश किया और देखते ही देखते रायगढ़ के तीस से अधिक युवा आज एक अच्छे उद्योगपति के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं।

रायगढ़ के अग्रवाल समाज में वरिष्ठ पत्रकार अनिल रतेरिया का एक अहम योगदान है। जिले में समाज व अनेकों संस्थाओं द्वारा इन्हे पुरस्कृत भी किया गया। वे रायगढ के लॉ कॉलेज के छात्र संघ अध्यक्ष रहे, प्रेस क्लब के अध्यक्ष रहे और आज स्वयं आत्म निर्भर होकर रायगढ़ व रायपुर से प्रकाशित दैनिक इस्पात टाइम्स समाचार पत्र के स्वामित्व व संपादक बने। और रायपुर व रायगढ़ दोनों एडिशन को प्रकाशित कर समाचार पत्र को काफी उंचाई तक ले गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds