रायगढ़
Sarangarh News: बाइक से गांजा की तस्करी करते एक तस्कर गिरफ्तार, गांजा जप्त, एक आरोपी फरारा तलाश जारी

सारंगढ़। पुलिस अधीक्षक महोदय जिला सारंगढ बिलाईगढ के द्वारा सभी थाना/चौकी प्रभारियों को नशे के विरूद्ध लगातार कडी कार्यवाही करने संबंधी निर्देश के परिपालन में 20 मार्च को बरमकेला पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर ग्राम झनकपुर रोड पर घेराबंदी कर मो0सा0 बजाज डिस्कववर क्र0 CG 06 K 1400 को रोकवाकर तलाशी दौरान आरोपी अक्षय बरिहा पिता हराचंद बरिहा उम्र 39 वर्ष सा0 जामपाली थाना अम्बा भौना जिला बरगढ उडिसा के कब्जेा से 02 किलो 60 ग्राम को जप्ता कर आरोपी को धारा 20 (B) NDPS Act के तहत गिरफ्तार कर रिमाण्डर पर भेजा गया है।
मामले में बैकवर्ड एवं फारवर्ड लिंक से जुडे शेष आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।