रायगढ़
शोक समाचारः नरेश पाहवा का निधन

रायगढ़ 14 जून। दरोगापारा निवासी नरेश पाहवा का निधन शुक्रवार की रात लगभग 9:30 बजे हो गया। वे 67 वर्ष के थे। अंतिम यात्रा आज प्रातः 11 बजे उनके दरोगापारा स्थित निवास से निकलेगी। वे रोहित पाहवा के पिता थे। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे एवं शोकाकुल परिवार को संबल दे। वे फूटबाल खिलाड़ी थे, वे अपने युवा अवस्था में काफी लोकप्रिय थे