जिले में प्रतिभावान खिलाड़ियों की कमी नहीं- राजकुमारी जयमाला सिंह…. जिला स्टेडियम में भव्य फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

0
115

Raigarh News रायगढ़ 14 जनवरी। स्वर्गीय राजा सुरेंद्र कुमार सिंह की स्मृति में यूथ लीग रायगढ़ दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है जिसका आज शुभारंभ राजकुमारी जयमाला सिंह ने खुशनुमा माहौल में किया व खिलाड़ियों ने पुष्प गुच्छ से राजकुमारी जयमाला सिंह का आत्मीय स्वागत किया गया व खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि हमारे जिले के खिलाड़ी निरंतर आगे बढ़ें यही मेरी शुभकामनाएँ हैं। इसी तरह उन्होंने कहा कि रायगढ़ के सभी एसोसिएशन से मेरी अपील है कि फुटबॉल को लेकर व्यापक संभावनाएं हैं ।

 























दुनिया के छोटे – छोटे देश फीफा वर्ल्ड में प्रतिनिधित्व करते हैं। जबकि हमारे देश व जिले में अच्छे खिलाड़ी हैं। वहीं सरकार व उद्योग को इसके लिए आगे आना चाहिए व खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए। जिस तरह से उड़ीसा सरकार ने हॉकी को प्राथमिकता दिए हैं। उसी तरह छत्तीसगढ़ सरकार व उद्योग जगत भी आगे आकर सहयोग यदि करेंगे तो सभी खिलाड़ियों का हित होगा।वहीं रायगढ़ जिले के खिलाड़ियों के संसाधनों के लिए पहल करनी चाहिए। वहीं इसके पश्चात खेल का शुभारंभ हुआ व दा फुटबॉल एकेडमी युथ के मध्य खेला गया। इसी तरह कोच विशेषज्ञ आकाश विश्वास ने बताया कि आज फायनल है।

 

सभी क्लब में अवार्ड दिया जाएगा। यह टूर्नामेंट अंडर 15 तथा 7 A साइड एआईएफएफ रजिस्टर्ड टूर्नामेंट रायगढ़ मे पहली बार यूथ फुटबॉल क्लब एंड अकादमी द्वारा जय माला सिंह के सहयोग से रायगढ़ बोरदादार स्टेडियम में शुभारंभ किया गया। इसमें कुल तीन रजिस्टर्ड क्लब ने भाग लिया यूथ फुटबॉल क्लब एंड अकादमी, दा फुटबॉल अकादमी एंड क्लब तथा मूविंग स्टार के बीच रही टोटल दूसरा राउंड में मूविंग स्टार ने 4 प्वाइंट,यूथ फुटबॉल क्लब एंड एकेडमी ने 2 प्वाइंट तथा दा फुटबॉल अकादमी ने 1 प्वाइंट हासिल किया। इस टूर्नामेंट का समापन 15 जनवरी को होगा। वहीं आयोजन को भव्यता देने में सभी सदस्यगण जुटे हैं ।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here