रायगढ़ टॉप न्यूज 4 जनवरी। शहर के लालटंकी चौक निवासी आर टी ओ सलाहकार पवन शर्मा के छोटे भाई मनोज शर्मा का बुधवार सुबह 07 बजे आकस्मिक निधन हो गया। 44 बर्षीय मनोज शर्मा विगत कई दिनों से बीमार चल रहे थे,वे मिलनसार व्यक्तिव थे। वे अपने चार भाईयो पवन शर्मा, संजय शर्मा, विनोद शर्मा में तीसरे नंबर के थे। उनकी अंतिम यात्रा आज बुधवार को दोपहर 2.00 बजे लाल टंकी रोड से निकाली गई। जहां कयाघाट मुक्तिधाम में उनके छोटे भाई विनोद ने चिता को मुखाग्नि दी।
