रायगढ़ टॉप न्यूज 28 जनवरी।कल दिनांक 27/01/2023 को मुखबिर सूचना पर थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक नारायण सिंह मरकाम के हमराह लैलूंगा स्टॉफ द्वारा ग्राम केकराझरिया में गांजा रेड कार्यवाही कर श्रीमती ललिता नंदग्वाल के कब्जे में रखा 4 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती ₹48,000 का जप्त किया गया है । लैलूंगा थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि महिला अपने घर में गांजा रखकर अवैध रूप से गांजे की बिक्री करती है । मुखबिर सूचना में नशीले पदार्थ गांजा के अफरा-तफरी होने के संदेह पर थाना प्रभारी ने तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर अपने स्टाफ के साथ ग्राम केकराझरिया जाकर कार्यवाही किया गया । हिरासत में ली गई आरोपिया ललिता नंदग्वाल पति भजो राम नंदग्वाल उम्र 43 साल सा0 केकराझरिया थाना लैलूंगा, को थाना प्रभारी ने महिला स्टाफ और गवाहों के समक्ष अवैध रूप से गांजा रखकर बिक्री करने के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपिया ने गांजा रखना कबूल की और अपने मकान में एक काले रंग के बैग अंदर से 1-1 किलो के चार खाकी रंग का पेपर लपटा 4 किलो गांजा ₹48,000 का पेश की जिसे विधिवत गवाहों के समक्ष जप्त किया गया है । एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर गांजा रेड कार्यवाही में थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक नारायण सिंह मरकाम, सहायक उपनिरीक्षक चंदन सिंह नेताम, प्रधान आरक्षक जय शरण चंद्रा, आरक्षक जॉन प्रकाश टोप्पो, हेलोरियुश तिर्की, लव किशोर साय, महिला आरक्षक लीलावती एक्का शामिल थे ।