Raigarh News: बेलरिया मकरोत्सव में दिखा खेल, संस्कृति व अध्यात्म का त्रिवेणी संगम : गौतम अग्रवाल

0
42

रायगढ़ टॉप न्यूज 13 जनवरी। भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय युवा नेता गौतम अग्रवाल ने लोइंग मंडल के ग्राम बेलरिया में आयोजित तीन दिवसीय श्रद्धा व आस्था का महापर्व मकर संक्रांति के पावन अवसर पर आयोजित ग्रामीण स्तरीय कबड्ड़ी प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम व भजन संध्या के द्वितीय दिवस में सम्मलित हुआ।

युवा नेता गौतम अग्रवाल ने सर्वप्रथम मकर गुढी मंदिर में पूजा अर्चना कर अंचलवासियों के लिए सुख, शांति व समृद्धि के लिए प्रार्थना किया। साथ ही बेलरिया व उड़ीसा के ग्राम भीखमपाली के बीच हो रहे कबड्डी खेल का आंनद लिया। दोनों गाँव के खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उनका उत्साहवर्धन किया और खेल को खेल भावनाओं से खेलने से ही खेल के असली लाभ हमें व समाज को मिलता है। खेल से ही स्व-अनुशासन, साहस, स्टेमिना, स्वास्थ्य व मनोशक्ति सहित अनेक लाभ होता है। समस्त खिलाड़ियों व आमजनों को संबोधित करते हुए आगे कहा कि आज बेलरिया का मकरोत्सव खेल प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम व भजन कीर्तन पूजा पाठ से अध्यात्म का त्रिवेणी संगम बन गया है। इस आस्था की महापर्व पर सभी को अनेकानेक बधाई व शुभकामनाएं दी है।























उल्लेखनीय है कि ग्राम बेलरिया भीमसेन युवा समिति के सरंक्षक व सरपंच रेशम साव ने बताया कि 12 जनवरी स्वामी विवेकानंद जी की जयंती से शुभारंभ हो गया है। जो अनवरत तीन दिन रहेगा। प्रथम दिवस पर कबड्डी प्रतियोगिता का उदघाटन व रात्रिकालीन भजन संध्या व कीर्तन किया गया था। द्वितीय दिवस पर कबड्ड़ी प्रतियोगिता एवं रात्रिकालीन आर्केस्टा का आयोजन किया गया है। मकर संक्रांति 14 जनवरी मकरोत्सव के अंतिम दिवस पर कबड्डी का फायनल मैच व रात्रिकालीन डांस प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया है। पूरी रात जागरण कर ब्रह्ममुहूर्त में स्नान, दान का विधान है जो सभी श्रद्धालु जन पूरी भक्तिभाव व आस्था से करेंगे।

इनकी रही विशेष उपस्थिति
इस अवसर पर मेरे साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व जिला पंचायत सदस्य मनीष अग्रवाल, पूर्व जनपद पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सूर्यकांत त्रिपाठी, बेलरिया सरपंच रेशम साव, जनपद सदस्य लव कुमार, भाजपा नेत्री श्रीमती आशा पंडा, इन्द्रविलास पंडा, शैलेष प्रधान, मनोज प्रधान, प्रदीप सा, जयराम प्रधान, हरीबन्धु सा, छबिलाल नायक, गुलाब प्रधान, भुवनेश्वर प्रधान, मो. अय्यूब अली, के संजीत राव, गोवर्धन सारथी सहित भीमसेन युवा समिति बेलरिया के समस्त पदाधिकारी, सदस्य व अंचलवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here