Raigarh News: सूरजगढ़ पुल के लिए पथकर है निर्धारित, तय शुल्क ही दें वाहन चालक

0
1761

लोक निर्माण विभाग ने जारी की वाहनों के लिए तय शुल्क की दर

रायगढ़, 10 जुलाई 2024/ जिला रायगढ़ अंतर्गत सूरजगढ़ नदीगांव मार्ग के कि.मी.1/2 महानदी पुल पर पथकर वसूली हेतु शासन द्वारा दर निर्धारित किया गया है। वाहन मालिक निर्धारित दर पर ही टेक्स जमा कर भुगतान की रसीद प्राप्त करें। पथकर वसूली का दर स्थल पर बोर्ड में भी चस्पा किया गया है।











लोक निर्माण विभाग (भ/स)उप संभाग रायगढ़ के अनुविभागीय अधिकारी एम.एस. नायक ने बताया कि वाहन मालिकों एवं वाहन चालकों से दूरभाष पर शिकायत मिल रही थी कि अनुबंधक द्वारा पथकर वसूली की दर से अधिक राशि की मांग की जा रही है। उक्त शिकायत को संज्ञान में लेते हुए 24 मई 2024 से 31 मार्च 2025 तक के लिए अनुबंधक मां शारदा क्रसर उद्योग माईंस (प्रो.श्री विमला सिंह ठाकुर)नर्मदा नगर बिलासपुर को अनुबंधित किया गया है। उक्त पुल पर टॉल टेक्स वसूली हेतु शासन द्वारा दर निर्धारित किया गया है। वाहन मालिक निर्धारित दर पर टेक्स जमा करें।
वाहनों के लिए निर्धारित दर

प्राईवेट कार, जीप एवं पिकअप के लिए प्रति वाहन 20 रुपये निर्धारित है। इसी प्रकार टेम्पो, टेक्सी, मिनी बस, मेटाडोर भरा खाली या उसके समकक्ष वाहन के लिए प्रति वाहन 40 रुपये, खाली ट्रक, बस भरी/ खाली प्रति वाहन 60 रुपये, मल्टी एक्सल ट्रक एवं टेलर प्रति वाहन 100 रुपये तथा अर्थ मूव्हींग मशीन रोज (प्रति टन)12 रुपये प्रति वाहन निर्धारित किया गया है।















LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here