आरोपी पर आर्म्स एक्ट की कार्रवाई कर कोतवाली पुलिस ने भेजा जेल…
रायगढ़ टॉप न्यूज 30 जनवरी। आज दोपहर कोतवाली पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर उर्दना तिराहा के पास एक व्यक्ति को देसी पिस्टल के साथ सुरक्षा पूर्वक गिरफ्तार किया गया है । कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति उर्दना तिराहा के पास पिस्टल के साथ देखा गया है । थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे द्वारा तत्काल थाने से सहायक उपनिरीक्षक दिलीप बेहरा के हमराह स्टाफ मौके के लिए रवाना किए । जहां कोतवाली पुलिस द्वारा सुरक्षा उपाय अपनाते हुए संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया गया जिसके पैंट पॉकेट में एक देसी पिस्टल रखा हुआ मिला । संदिग्ध से उसके नाम, पता की जानकारी लेने पर उसने अपना नाम बैजनाथ सिंह पिता इंद्रदेव सिंह उम्र 45 वर्ष निवासी गोपीबिगहा थाना डेहरी जिला रोहतास (बिहार) हाल मुकाम ग्राम खैरपुर थाना कोतरारोड़, रायगढ़ का रहने वाला तथा स्वयं की गाड़ी चलाना बताया है । पिस्टल के संबंध में बैजनाथ सिंह कोई लाइसेंस नहीं होना बताते हुए 6 माह पहले बिहार रोहतास से एक अज्ञात ड्राइवर से देसी पिस्टल अपनी सुरक्षा के लिए रखना बताया है । आरोपी बैजनाथ सिंह पर थाना कोतवाली रायगढ़ में धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना एवं एडिशनल एसपी संजय महादेवा के दिशा निर्देशन तथा नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव उपाध्याय के मार्गदर्शन पर कोतवाली पुलिस द्वारा शांति व्यवस्था के लिए सभी संदिग्ध गतिविधियों पर मुखबिर लगाकर निगाह रखी जा रही है । इसी क्रम में आर्म्स एक्ट की कार्यवाही किया गया है जिसमें थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे, सहायक उपनिरीक्षक दिलीप बेहरा, प्रधान आरक्षक देव नारायण मरावी, आरक्षक उत्तम सारथी और जगमोहन ओग्रे की प्रमुख भूमिका रही है ।