रायगढ़ टॉप न्यूज 28 जनवरी 2023। किरोड़ीमल शास. कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रायगढ़ में अध्ययनरत सुशांत पटनायक निरंतर पिछले 2 वर्षो से राष्ट्रीय सेवा योजना के सक्रिय स्वयंसेवक रहे है।समाज सेवा के क्षेत्र में सुशांत के द्वारा अनेकों कार्य अपने जिले रायगढ़ में किए गए है-इनमे प्रमुख कोरोना काल में रोको टोका अभियान में कोरोना वॉरियर बनकर जनता की सेवा करना,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान में योगदान,शासन द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओ का प्रचार प्रसार से लेकर योजनाओ को सफल बनाने में योगदान,जिले में स्वच्छता अभियान चलवाना जैसे अनेक समाजसेवी कार्यों में इनका सहयोग रहा है।जिले में इसी प्रकार समाजसेवा के क्षेत्र में कार्य कर रहे सुशांत को 74 वें गणतंत्र दिवस सम्मान समारोह जिला रायगढ़ में माननीय उच्च शिक्षा,खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल के द्वारा सम्मानित किया गया.
विश्वविद्यालय रासेयो समन्वयक सुशील कुमार एक्का,रासेयो के जिला संगठक भोजराम पटेल,केजी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अंजनी कुमार तिवारी, रासेयो कार्यक्रम अधिकारी कपूरचंद गुप्ता,जिला युवा अधिकारी नेयुके चंद्रभूषण चौबे ने बढ़ाई के साथ-साथ उज्वल भविष्य की कामनाएं दी है।