Raigarh News: ईवीएम मशीनों की शिफ्टिंग शुरू…रायगढ़ एवं खरसिया विधानसभा क्षेत्र के लिए भेजे गए ईवीएम मशीन

0
141
filephoto

रायगढ़ टॉप न्यूज 18 अप्रैल 2024। रायगढ़ तहसील कार्यालय स्थित निर्वाचन वेयर हाउस से लोकसभा निर्वाचन-2024 के लिए ईवीएम मशीनों की शिफ्टिंग शुरू हो गई है। गुरुवार को दो कंटेनर ट्रक के माध्यम से केआईटी कॉलेज में ईवीएम मशीनों की शिफ्टिंग की गई। इसी तरह एक कंटेनर ट्रक से खरसिया विधानसभा क्षेत्र के लिए ईवीएम मशीनों की शिफ्टिंग की गई।

लोकसभा निर्वाचन के लिए पूर्व में विधानसभा वार ईवीएम मशीनों का सेप्रेशन किया गया था। इसमें वेयरहाउस में स्थित ईवीएम मशीनों को जिले के रायगढ़, खरसिया, लैलूंगा और धरमजयगढ़ विधानसभा के अनुसार आबंटन किया गया था। इसके बाद अब ईवीएम मशीनों को शिफ्टिंग का कार्य शुरू हो गया है। शिफ्टिंग के पहले दिन रायगढ़ विधानसभा के लिए केआईटी कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम में दो कंटेनर ट्रक के माध्यम से मशीनों की शिफ्टिंग की गई। इसमें बीयू 350, सीयू 350 एवं वीवीपैट 369 की शिफ्टिंग की गई। इसी तरह एक ट्रक कंटेनर के माध्यम से खरसिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत के लिए सी यू, बीयू एवं वीवीपैट मशीनों की शिफ्टिंग की गई। शुक्रवार 19 अप्रैल 2024 को लैलूंगा एवं धरमजयगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए ईवीएम मशीनों की शिफ्टिंग की जाएगी। जिसमें धरमजयगढ़ विधानसभा की मशीनों की शिफ्टिंग जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाईट) धरमजयगढ़ में की जाएगी।

























































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here