रायगढ़ टॉप न्यूज 18 अक्टूबर 2023। रायगढ़ शहर में मुख्य मार्ग एवं हाईवे पर हाईवे पर बैठने और घूमने वाले मवेशियों के गले में रेडियम पट्टी लगाने का कार्य निगम की काऊ कैचर टीम द्वारा किए जा रहे हैं। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पिछले 15 दिनों में डेढ़ सौ से ज्यादा मवेशियों के गले में दूर से दिखाई देने वाले रेडियम पट्टी लगाए गए।
मवेशियों के सड़कों पर बैठने और घूमने के कारण सड़क दुर्घटनाएं होने की बातें सामने आ रही है। इससे वाहन चालक को जान माल की हानि सहित पशुधन की क्षति भी हो रही है। ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए निगम कमिश्नर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी के निर्देश पर लगातार अभियान चलाई जा रही है। अभियान के तहत काऊ कैचर की विशेष टीम द्वारा सड़कों पर लगातार भ्रमण किया जा रहा है। इस दौरान आवारा मवेशियों के गले में दूर से दिखाई देने वाले रेडियम भी लगाए जा रहे हैं। शहर के मवेशी पलकों से भी संपर्क कर मवेशियों को बांध कर रखने की अपील की जा रही है। पिछले 15 दिनों में अभियान के तहत शहर के मुख्य सड़कों एवं हाईवे पर बैठने एवं विचरण करने वाले 150 से ज्यादा मवेशियों के गले पर दूर से दिखाई देने वाले रेडियम लगाए गए हैं। इसी तरह सड़क पर बैठने एवं घूमने वाले आवारा मवेशियों को पास के गौशाला एवं गौठान में शिफ्ट भी किया जा रहा है। निगम कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने संबलपुरी शहरी गौठान में शिफ्ट किए गए मवेशियों की देखरेख, इलाज व्यवस्था, खानपान की व्यवस्था आदि को देखने के लिए निगम के अधिकारियों को रोस्टर पर प्रति दिवस निरीक्षण करने एवं रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।