रायगढ़ टॉप न्यूज 3 फरवरी। जिला मुख्यालय से 22 किमी दूर स्थित गायत्री गौ सेवा साधना संस्थान बैसपाली में अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में भव्य 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आगाज हो चुका है। पहले दिन भव्य कलशयात्रा के साथ महायज्ञ का आगाज हुआ। इस भव्य आयोजन के प्रेरक एवं मार्गदर्शक डॉ चिन्मय पण्ड्या प्रतिकुलपति, देव संस्कृति विश्व विद्यालय का शुभागमन कल यज्ञशाला परिसर में हो रहा है।
डॉ पण्ड्या यज्ञशाला में परिजनों को आशीर्वचन प्रदान करेंगे। मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन भूपेश बघेल अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ कल शनिवार को लगभग 04 बजे गायत्री गौ सेवा साधना संस्थान पहुंचेंगे, जहां यज्ञशाला में देवपूजन कर विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन के लिए व्यापक तैयारियां की जा रही हैं।
उल्लेखनीय है, पिछले वर्ष अपने छत्तीसगढ़ प्रवास में डॉ चिन्मय पण्ड्या का आगमन बैसपाली गौशाला में हुआ था, जहाँ उन्होंने इस परिसर के लिए एक नए भव्य प्रकल्प का प्रस्ताव रखा, तब से परिजन दिन रात वर्षभर से इस गरिमामय कार्यक्रम की तैयारियों में लगे हुए थे।
छत्तीसगढ़ के बैसपाली ग्राम में आयोजित हो रही है, जिसके लिए ना केवल छत्तीसगढ़ अपितु अन्य राज्यों में व्यापक प्रचार प्रसार किया गया है, इस यज्ञ में पधार रहे श्रद्धालुओं के लिए विशाल निःशुल्क भोजनालय संचालित हो रहा है, जहां एक समय 5 से 6 हजार लोग एक साथ बैठकर भोजन प्रसाद ग्रहण सकते हैं। यज्ञ के प्रथम दिवस भव्य मंगल कलश यात्रा निकाली गई तत्पश्चात संगीत प्रवचन के तहत युग साहित्य से युगीन समस्याओं का समाधान तथा पारंपरिक लोक नृत्य के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया।