रायगढ़ टॉप न्यूज 24 जनवरी। शहर की सुर संगीत कला समिति युवराज हटरी चाँदनी चौक के श्रद्धालुओं द्वारा विगत 36 वर्षों से बसंत पंचमी पर्व के पवित्र अवसर पर संगीतमयी पावन श्रीमद्भागवत कथा का अनवरत आयोजन किया जा रहा है। वहीं इस बार भी समिति के सभी श्रद्धालुओं के सहयोग से आगामी 26 जनवरी से भव्यता के साथ 37 वां संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। व्यासपीठ पर श्रीधाम वृंदावन के सुप्रसिद्ध भागवताचार्य दीपक महाराज अपने दिव्य प्रवचनों से प्रतिदिन दोपहर तीन से श्रद्धालुओं को निहाल करेंगे।
यह होगा कार्यक्रम – – श्रद्धालुओं ने बताया कि श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह के अंतर्गत 26 को कलश यात्रा, कथा प्रारंभ, शुकदेव जन्म, भीष्म स्तुति, 27 को कपिल देवहूति संवाद, श्री वराहअवतार, ध्रुव चरित्र, 28 को जड़ भरत चरित्र, अजामिलोप्खायान, श्री नृसिंह अवतार, 29 को गजेंद्र मोक्ष, श्रीराम चरित्र, श्री कृष्ण नंद जन्मोत्सव, 30 को श्री कृष्ण बाललीला, गोवर्धन पूजा, छप्पन भोग, 31 को रासपंचाध्यायी, गोपयुधव संवाद, श्रीकृष्ण रुक्मिणी उत्सव, 1 को सुदामा चरित्र, दत्तात्रेय 24 गुरु वर्णन, श्री व्यास पूजन व आगामी 2 को तुलसी वर्षा, सहस्त्रधारा पूर्णाहुति एवं भंडारा का आयोजन होगा।





भव्यता देने में जुटे सदस्य – – सात दिवसीय संगीतमयी श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ कथा आयोजन को भव्यता देने में सुर कला संगीत समिति युवराज हटरी चाँदनी चौक के सभी श्रद्धालुगण जुटे हैं।
