Raigarh News: फोर्टिस ओ. पी. जिंदल हॉस्पिटल में वृद्धजन विश्वसनीयता कार्यक्रम की शुरुवात

0
308

 

रायगढ़ टॉप न्यूज 25 अप्रैल 2024। फोर्टिस ओ.पी. जिंदल हॉस्पिटल रायगढ़ में 60 वर्ष एवं ऊपर के आयु वर्ग के वृद्धजनों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए वृद्धजन विश्वसनीयता कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इस कार्यक्रम में फोर्टिस ओ.पी. जिंदल हॉस्पिटल से प्रेमनाथ साहू (मुख्य कार्यकारी अधिकारी), डॉ. लोकेश महेंद्र (मेडिकल सुपरिटेंडेंट), जीतेन्द्र घई (सीएसआर प्रमुख), डॉ. भारती सोय (स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ) एवं समस्त डॉक्टर्स उपस्थित थे ।









इस कार्यक्रम में सेवा ही सरोकार भावना के अंतर्गत हॉस्पिटल द्वारा एक विशेष प्रकार का लॉयल्टी कार्ड का शुभारंभ किया गया। जिसमे 60 वर्ष या उससे ऊपर की आयु के मरीजों को डॉक्टर परामर्श में 50% की छूट, रक्त जांच एवं रेडियोलोजी जांच पर 30% की छूट, ओपीडी में डॉक्टर द्वारा लिखे गए दवाइयों पर 15% की छूट दी जाएगी एवं गंभीर अवस्था में भर्ती मरीजों को बेड चार्जेस, डॉक्टर कंसल्टेशन, दवाइयों एवं सभी प्रकार के जाँच में 10% की छूट दी जाएगी।
इस अवसर पर फोर्टिस ओ.पी. जिंदल हॉस्पिटल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री प्रेम नाथ साहू जी ने बताया की हॉस्पिटल रायगढ़ एवं आस पास के सभी ज़रूरत मंद बुजुर्गो को सेवा प्रदान करने हेतु प्रतिबद्ध है।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here