भारत के साथ-साथ 9 देशों से लोगों ने दी श्रद्धांजलि
वैज्ञानिक पवन कौशिक के अधूरे स्वप्न को पूरा करने विधायक मद से 3 लाख रु की घोषणा
रायगढ़ टॉप न्यूज 13 जनवरी। प्रति वर्ष की भांति एकात्म कलार युवा मंच द्वारा स्वामी विवेकानंद जी का जन्मोत्सव, राष्ट्रीय युवा दिवस को इस वर्ष ग्राम तरदा में “युवा महोत्सव- 2023” के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ग्रामवासियों द्वारा अतिथियों के स्वागत से हुआ तदुपरांत भगवान सहस्रबाहु, भारत माता, स्वामी विवेकानंद, शीतला माता एवं महात्मा गांधी जी का पूजन कर वैज्ञानिक पवन कौशिक चौक का अनावरण, “पुरखा के गोठ” (उपस्थित वरिष्ठ सामाजिक जनों द्वारा समाज के अतीत एवं भविष्य की संभावनाओं पर परिचर्चा) तथा स्वामी विवेकानंद जी के विचारों को याद किया गया पश्चात स्व.वैज्ञानिक पवन कौशिक जी के पिता श्री अमृत कौशिक जी का शॉल और श्रीफल भेंटकर अम्बिका जायसवाल एवं मनीलाल हलवाई जी द्वारा सम्मानित किया गया।
मंचासीन अतिथियों द्वारा प्रथम सामाजिक त्रैमासिक पत्रिका “एकात्म कलार संवाद” का विमोचन, अतिथियों द्वारा उद्बोधन तथा स्व. पवन कौशिक को याद किया गया। संगठन के कार्यकर्ताओं, नवयुवक सेवा समिति तरदा एवं उपस्थित सभी अतिथियों को पौधे एवं भगवान सहस्रबाहु तथा स्वामी जी का चित्र रूपी स्मृति चिन्ह स्व. मोती लाल मुख्तियर जी, स्व. श्रीमती सुशीला देवी महतो जी, स्व. भुवनेश्वर साव जी, स्व. ईश्वर प्रसाद जायसवाल जी के स्मृति में भेंट कर सम्मानित किया गया एवं प्रसाद वितरण पश्चात चरामेति संस्थान के वृक्ष सेवा विश्व सेवा अभियान के अंतर्गत ग्राम तरदा के सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में अतिथियों द्वारा पौधारोपण कर विधायक ननकीराम कंवर जी ने चरामेति वृक्ष सेवा विश्व सेवा अभियान की सराहना करते हुए 1 लाख वृक्षारोपण हेतु नदी किनारे फेंसिंग व अन्य व्यवस्था के लिए 3 लाख रु विधायक मद से देने की घोषणा की तथा महिला कार्यकर्ता राधिका केवट , सुनीता केवट का सम्मान कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
युवा मंच के सचिव किशन साव ने कार्यक्रम की जानकारी देते हए बताया कि यह मंच रचनात्मक कार्यों के लिए बनाया गया संगठन है। विगत 5-6 वर्षों में विभिन्न जनहितकारी क्रियाकलापों जैसे- रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य जागरूकता शिविर, पर्यावरण संरक्षण, सड़क सुरक्षा जागरूकता, स्नेह मिलन समारोह, कॅरियर गाइडेंस प्रोग्राम, वरिष्ठजनों का सम्मान, प्रतिभा सम्मान, क्रीडा जगत में जाने हेतु प्रोत्साहन आदि विभिन्न क्रियाकलापों से समाज को जोड़ने तथा युवाओं में जागृति लाने प्रयासरत है। सामाजिक धरोहरों को सहेजने एवं राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्षेत्र का मान बढ़ाने वाले दिवंगतों के स्मृति बरकरार रखने हेतु रचनात्मक प्रयास किया जा रहा है।
इसी कड़ी में चरामेति फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रशांत महतो ने बताया कोरबा जिला के ग्राम तरदा के माटी पुत्र पवन कौशिक जो सामान्य परिवार से होने के बावजूद उच्च शिक्षा प्राप्त कर भारत सरकार के वन अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद के विभिन्न पदों पर वैज्ञानिक एवं संस्था प्रमुख के रूप में कार्य करते हुए वन आधारित आजीविका विस्तार केन्द्र में भी संस्था प्रमुख रहे तथा पुर्वोतर राज्यों के लाखों किसानों के आजीविका को बेहतर कर उनके जीवन में बदलाव लाने हेतु प्रयासरत रहते हुए वानिकी क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर ब्रैंडीस पुरस्कार से सम्मानित हुए। सामाजिक जीवन में विशिष्ट कार्य करने के लिए एकात्म कलार युवा मंच एवं चरामेति फाउंडेशन के संस्थापक सदस्य रहे। युवा मंच और ग्राम तरदा के सहयोग से उनकी स्मृति में स्मारक का अनावरण क्षेत्रीय विधायक ननकीराम कंवर जी के मुख्य आतिथ्य, युवा मंच के अध्यक्ष डॉ अनिल जायसवाल की अध्यक्षता एवं राज्य सूचना आयुक्त छ. ग. शासन धनवेन्द्र जायसवाल, पूर्व महापौर बिलासपुर एवं हैहय क्षत्रिय कलार समाज के प्रदेशाध्यक्ष उमाशंकर जायसवाल, राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड के चेयरमैन राधेश्याम जायसवाल, प्रगतिशील जायसवाल कलार समाज के अध्यक्ष देवकुमार कौशिक, सचिव महेंद्र कश्यप, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ राजीव सिंह, महामंत्री टिकेश्वर राठिया, ग्राम पंचायत तरदा के सरपंच सुनीता निर्मल मांझी, गांव के वरिष्ठ रामेश्वर कौशिक, फुलसाय पटेल, चतुर सिंह कंवर, समाज के वरिष्ठ रामनाथ पारासर दुर्गा प्रसाद महतो, निर्मल साव, नोहरसाय, बालगोविंद जायसवाल, शरद कौशिक, तुलसीराम जायसवाल, राकेश जायसवाल तथा युवा मंच के पुष्पेंद्र जायसवाल, नितेश कौशिक, गीतेंद्र जायसवाल, छवि कांत कौशिक, मनोज महतो, नरेंद्र कौशिक, अमित कौशिक, भरत जायसवाल, आशु कौशिक, रामलाल जायसवाल, कान्हा चौहान, मालिकराम राजवाड़े, राजू साहू, बसन्त कौशिक, रामखिलावन जायसवाल सहित भारी संख्या में युवा मंच के कार्यकर्ता, चरामेति फाउंडेशन के कार्यकर्ता, युवा समिति तरदा के कार्यकर्ता सहित गणमान्य नागरिक की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन निर्मल कौशिक जी ने किया, तथा आभार प्रदर्शन रथराम पटेल जी ने किया।