रायगढ टॉप न्यूज 19 दिसंबर 2023। ओ. पी जिंदल विद्यालय, रायगढ़ में वार्षिकोत्सव समागम-द कल्चरल एमलगमेशन’ सांस्कृतिक कार्यक्रम विगत शनिवार को सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि रायगढ़ जिले के कलेक्टर कार्तिकेय गोयल (आईएएस) जितेन्द्र कुमार यादव (आईएएस) सीईओ जिला पंचायत, रायगढ़. हनुमान कुमार शर्मा (अध्यक्ष, एफ एंड ए. जेएसपी रायगढ़) एवं अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। विद्यालय के प्राचार्य आर. के. त्रिवेदी ने अपने वार्षिक प्रतिवेदन वर्ष 2022-23 में विद्यालय की उपलब्धियों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। साथ ही साथ उन्होंने विद्यालय के संरक्षक नवीन जिंदल, शालू जिंदल, विद्यालय प्रबंधन समिति, अभिभावकगण, शिक्षकों एवं मीडिया का भी आभार प्रदर्शन किया।





आमंत्रित अतिथियों एवं प्राचार्य द्वारा विगत वर्ष विभिन्न कक्षाओं में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया। इसी क्रम में उल्लेखनीय है कि लगातार दस वर्षों तक शत प्रतिशत उपस्थिति के लिए तीन विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। 35 छात्र – छात्राओं को स्कॉलर गोल्ड, 54 को स्कॉलर टाई 45 को स्कालर बैज एवं मार्कर कप के साथ-साथ 6 विद्यार्थियों को स्कॉलर गाउन प्रदान किया गया । इस वर्ष बेस्ट हाउस का खिताब रामानुजन सदन को एवं रनर अप आज़ाद सदन ने प्राप्त किया। विद्यालय की पूर्व छात्रा याशी जैन को एवरेस्ट फतह पर विशेष रूप से सम्मानित किया गया। बीस वर्षों तक निरंतर अपनी सेवाएं प्रदान करने के लिए संजय कुमार देबनाथ, राखी देबनाथ, प्रिया सक्सेना, झांसी रानी नायडू, रोहित बंधन एवं रेणु चौहान को सम्मानित किया गया ।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विभिन्न प्रकार के वाद्य यंत्रों के साथ विद्यालय के नन्हें कलाकारों ने खूब समां बांधा। कार्यक्रम की शुरुआत हनुमान चालीसा के साथ हुई। देशभक्ति गीत ये देश मेरा सात पवित्र नदियों पर आधारित ‘सप्त तरंगिनी नृत्य नाटिका अविमुक्त, हिन्दी प्रहसन – राष्ट्रप्रहरी श्रीनिवास कल्याणम, कठपुतली नृत्य ‘म्हारो राजस्थान, देशभक्ति नृत्य ‘मेरा मुल्क – मेरा वतन’ एवं भारत की एकता और अखंडता को दर्शाता नृत्य ने दर्शकों को बांधे रखा। मुख्य अतिथि कार्तिकेय गोयल ने कार्यक्रम की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए अपने उद्बोधन में उपस्थित सभी अभिभावकों से अपने बच्चों को मोबाईल एवं सोशल मीडिया से दूरी बनाये रखने के लिए विशेष तौर पर कहा एवं छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के युवाओं के हाथ में ही आने वाले भविष्य की बागडोर है।
चीन जैसे देश का उदाहरण देते हुए कहा कि आपको उनसे ज्यादा मेहनत करनी होगी। मजबूत और ताकतवर दुश्मन से मुकाबला कीजिए ना कि कमज़ोर पर अपनी ताकत आजमाईश करें। सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रभारी शिक्षकों एवं प्राचार्य आर. के. त्रिवेदी को इस सफल एवं खूबसूरत कार्यक्रम हेतु अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। अंत में लीना चाको, उप-प्राचार्य ने कार्यक्रम से संबंधित सभी कलाकारों, शिक्षकों, अभिभावकों, विभागाध्यक्षों, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों तथा दर्शकों का धन्यवाद ज्ञापन किया।
