Raigarh News: हवन यज्ञ व महाराज अग्रसेन के जयकारे से गूंजित हुआ अग्रोहा धाम

0
48

प्राण प्रतिष्ठा के बाद निकली भव्य शोभायात्रा

 

















रायगढ़ टॉप न्यूज 23 नवंबर 2023। शहर के जिंदल रोड़ स्थित वृंदावन के पास अग्र समाज के लोगों द्वारा जन कल्याण के उद्देश्य के साथ भव्य सर्वसुविधायुक्त खूबसूरत भवन अग्रोहा धाम का निर्माण किया गया है। जो पूर्णरुप से तैयार होने के बाद। वहाँ विधिवत अनवरत तीन दिनों तक पूजा – अर्चना हुई। वहीं पहले दिन ऐतिहासिक कलश यात्रा भी निकाली गई। जिसमें अग्र समाज के सभी वर्ग के हजारों लोगों ने बड़ी श्रद्धा से शामिल हुए। इसी तरह दूसरे दिन मंदिर परिसर में पूजा – अर्चना व प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया। धार्मिक इस आयोजन के तीसरे दिन आज अग्रोहा धाम परिसर में हवन यज्ञ का धार्मिक कार्यक्रम किया गया जिसमें अग्र समाज के सभी लोगों ने श्रद्धा से भाग लिया।

नौ यजमान हुए शामिल – –

अग्रोहा धाम के मंदिर में अग्र समाज के लोगों ने माता लक्ष्मी जी और अग्र कुल शिरोमणि भारत के महान राजा अग्रसेन महाराज की खूबसूरत जीवंत प्रतिमा की पूजा – अर्चना आचार्य मनीष शर्मा के सानिध्य में ग्यारह विप्रगणों ने की व प्राण प्रतिष्ठा के धार्मिक आयोजन में विशेषकर नौ यजमान राकेश अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, दीपक डोरा, बजरंग मित्तल, मनीष अग्रवाल, आनंद नहाडिया, पंकज गोयल, पवन अग्रवाल,कमल अग्रवाल सपत्नीक शामिल हुए।

आज हुआ हवन यज्ञ – –

नवनिर्मित ऐतिहासिक खूबसूरत अग्रोहा धाम में पूजा-अर्चना व प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के पश्चात आज सुबह 8.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन यज्ञ का कार्यक्रम किया गया।जिसमें अग्र समाज के श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया। वहीं अग्रोहा धाम जय माता लक्ष्मी व जय अग्रसेन महाराज के जयकारे से गूंजित हो गया।

नगर परिभ्रमण में झूमे श्रद्धालु – –

दोपहर में हवन यज्ञ के पश्चात तीन बजे श्री अग्रोहा धाम चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल और सचिव सुशील मित्तल के सानिध्य में अग्र समाज के बंधुओं ने भव्य बाजे – गाजे, आतिशबाजी व जयकारे के साथ सुसज्जित रथ में भगवान शिव, गणेश, कार्तिक, भगवान विष्णु, माता लक्ष्मी, नंदी व महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा को विराजित कर शोभा यात्रा निकाली जिसमें समाज के सभी वर्ग के लोग बड़ी श्रद्धा से शामिल हुए। वहीं नगर परिभ्रमण शोभा यात्रा परिभ्रमण करते हुए पुनः मंदिर परिसर पहुँची जहाँ प्रतिमा को प्रतिस्थापित की गई व जयकारे से मंदिर परिसर गुंजायमान हो गया।

अग्रोहा धाम की खासियत – –

श्री अग्रोहा धाम चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल व सचिव सुशील मित्तल ने बताया कि अग्रोहा धाम विकास ट्रस्ट का गठन किया गया है जिसमें 31 ट्रस्टी हैं। सम्मानीय ट्रस्टियों के सहयोग से इस सर्वसुविधायुक्त अग्रोहा धाम को नव्यता दी गई है। जिसका पूजन भी हो गया है। वहीं शुभारंभ के पश्चात यह भव्य भवन समाज के लोगों की सेवा में समर्पित होगा। वहीं इस नवनिर्मित भव्य अग्रोहा धाम भवन में भगवान लक्ष्मी नारायण और महाराजा श्री अग्रसेन जी की प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा की गई है व जयपुर से विशेष तौर पर वेयतनाम से आये पत्थरों से बनवाकर प्रतिमाएं मंगाई गई है। जो अत्यंत ही मनोहारी व चित्ताकर्षक है। इसी तरह अध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने बताया कि इस नवनिर्मित भव्य अग्रोहा धाम का शुभारंभ अब पूजा – अर्चना प्राण प्रतिष्ठा के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला आगामी 27 दिसंबर को शुभारंभ करेंगे।

नगर परिभ्रमण में शामिल हुए श्रद्धालु – –

अग्रोहा धाम की आज ऐतिहासिक नगर परिभ्रमण के धार्मिक कार्यक्रम में अग्रोहा धाम चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल, सचिव सुशील मित्तल, सुशील रामदास,प्रमोद अग्रवाल डीपीएस,कमल अग्रवाल रायगढ़ इस्पात, दीपक डोरा, बजरंग मित्तल,आनंद नहाडिया, पवन अग्रवाल सहित अनेक सदस्यगण इसी तरह महिला सदस्यों में, कविता रामदास, अनिता अग्रवाल, लता – दीपक, किरण मित्तल, हर्षिनी बंसल सहित अनेक सदस्यों व अग्र समाज के बच्चों की उपस्थिति रही।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here