Raigarh News: सामाजिक संस्था दिव्य शक्ति के द्वारा 55 महिलाओं ने लिया निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण

0
232

रायगढ़। रायगढ़ की अग्रणी सामाजिक संस्था दिव्य शक्ति के द्वारा श्री राधा कृष्ण प्रणामी मंदिर कोतरा रोड रायगढ़ में आयोजित निः शुल्क सिलाई क्लास पिछले एक मई से निरंतर 55 महिलाओं को सिलाई का प्रशिक्षण दिया जा रहा था जिसका आज प्रशिक्षण अवधि समाप्त हुआ जिसमे सभी प्रशिक्षित महिलायों को संस्था प्रमुख श्रीमती कविता बेरीवाल एवं संस्था के सदस्यों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सिलाई सर्टिफ़िकेट देकर बूढ़ी माँ गार्डन में प्रशिक्षण समापन समारोह मनाया गया

प्रशिक्षक शाहिना बेग़म एवं व्यवस्थापक लक्ष्मी अग्रवाल रही , संस्था से आगे भविष्य में भी ऐसे ही सहयोग देते रहने के लिए प्रशिक्षण लिए महिलाओं ने धन्यवाद दिया .समापन समारोह में आयी ज़्यादातर प्रशिक्षित महिलाएँ अपने ख़ुद के बनाए हुए कपड़े पहनकर आए थे वे बहुत खुश है की अपने और परिवार के सभी लोगों का सिलाई कर पा रही है साथ ही उनका आर्थिक एवं व्यक्तित्व स्थिति में सुधार आ रहा है .























प्रशिक्षित महिलाओं मैं हर्ष व्यक्त किया कि उन्हें 45 दिनों तक मन में उत्साह रहा ,घर का काम काज जल्दी ही पूर्ण कर सिलाई क्लास जाना और बहुत सारे लोगों से मुलाक़ात होना , रोज़ कुछ नया सीखने और बनाने का जोश रहता था

संस्था दिव्य शक्ति के अध्यक्ष कविता बेरीवाल का कहना है कि इस संस्था का उद्देश महिला / पुरुष / युवा सभी वर्गों को उनको रूचि के अनुसार चाहे गये हुनर का प्रशिक्षण देना है जिससे उनकी आर्थिक /बोद्धिक/सामाजिक स्तर मजबूत बने .

सर्टिफ़िकेट वितरण प्रोग्राम में संस्था की ओर से महिलाओं के लिए ठंडा पेयजल जलपान एवं खेल कूद की भी पूर्ण व्यवस्था कर माहौल को और भी ख़ुशनुमा बनाया जाता है साथ ही खेल कूद में जीतने वाले विजेता को ईनाम भी दिया जाता है



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here