Raigarh News: स्कूटी पर गांजा परिवहन कर रहे 3 आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों को काशीराम चौक पर नाकेबंदी कर पकड़ी जूटमिल पुलिस

0
42

रायगढ़ टॉप न्यूज 27 जनवरी । संपत्ति संबंधी अपराधों में माल मुल्जिम पतासाजी के साथ जूटमिल पुलिस क्षेत्र में अवैध मादक पदाथों के खरीदी-बिक्री पर अंकुश लगाने मुखबिर लगाकर कार्यवाही किया जा रहा है । इसी क्रम में कल 26 जनवरी के दोपहर थाना प्रभारी जूटमिल उपनिरीक्षक कमल किशोर पटेल को मुखबिर से सूचना मिली कि तीन व्यक्ति एक लाल रंग की स्कूटी प्लेजर में उड़ीसा से गांजा लेकर रायगढ़ की ओर निकले हैं । मुखबिर सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में शांति व्यवस्था में लगे थाने के स्टाफ को थाना प्रभारी जूटमिल द्वारा उड़ीसा मेन रोड पर विभिन्न स्थानों में नाकेबंदी के लिए लगाया गया ।

 











दोपहर काशीराम चौक के पास मुखबिर द्वारा बताए हुलिए के तीन व्यक्तियों एक लाल रंग की स्कूटी प्लेजर सीजी 13 एके 3609 में बैठकर आते मिले जिन्हें मुखबिर सूचना और नाकेबंदी कार्यवाही जानकारी देकर स्कूटी और उनकी तलाशी लिया गया । संदेहियों के स्कूटी सीट के नीचे डिक्की अंदर थैला में रखा मादक पदार्थ गांजा मिला जिसे इलेक्ट्रॉनिक मशीन पर वजन कराया गया जो 3 किलोग्राम गांजा कीमत ₹30,000 का पाया गया । आरोपियों से पूछताछ में गांजे को अवैध रूप से बिक्री के करने बताए जाने पर आरोपियों के नाम पता की जानकारी ली गई जो आरोपी (1) अजय कुमार चौहान पिता गणेश राम चौहान उम्र 30 साल निवासी डोगाढकेल थाना भूपदेवपुर (2) राजाराम उर्फ राजेंद्र सारथी पिता हरिराम सारथी उम्र 36 साल निवासी रेगड़ा थाना चक्रधरनगर (3) पितांबर दास महंत पिता हरि दास महंत उम्र 28 वर्ष निवासी कोडतराई थाना भूपदेवपुर बताये ।

 

आरोपियों से 3 किलोग्राम गांजा कीमत ₹30,000 एवं स्कूटी प्लेजर सीजी 13 एके 3609 कीमती ₹30,000 जुमला करीब ₹60,000 की संपत्ति जप्त कर आरोपियों द्वारा स्कूटी पर मादक पदार्थ परिवहन करते पाए जाने पर आरोपियों के विरुद्ध थाना जूटमिल में धारा 20(B) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । गांजा रेड कार्यवाही में थाना प्रभारी जूटमिल उपनिरीक्षक कमल किशोर पटेल, प्रधान आरक्षक रामनाथ बनर्जी, आरक्षक बनारसी सिदार, विनय तिवारी, धनुर्जयचंद बेहरा, शशि भूषण साहू की अहम भूमिका रही है ।















LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here