Raigarh News: 145 लोगों ने रक्तदान कर बालासोर ट्रेन हादसे के मृतकों को दी श्रद्धांजलि

0
75

रायगढ़ टॉप न्यूज 15 जून। बालासोर ट्रेन हादसे के मृतकों को श्रद्धांजलि देने रायगढ़ में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के युवक युवती ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। जेसीआई रायगढ़ सिटी द्वारा 14 जून को दुल्हन सारी शोरूम गद्दी चौक रायगढ़ में 145 यूनिट रक्त दान का एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। सुबह 08 बजे से शाम 06 बजे तक चलने वाले इस कैम्प में 145 लोगो ने ब्लड डोनेट किया जिसे नवजीवन ब्लड बैंक, रायगढ़ ब्लड बैंक एवं सेवा ब्लड बैंक को उपलब्ध कराया गया, जिससे जरूरत मंद लोगो तक पहुचाया जा सके। दुल्हन साड़ी के स्थल पर 10 बेड एवं ऐसी हॉल की व्यवस्था की गई थी जिससे भीषण गर्मी में लोगो को रक्तदान करने में परेशानी न हो।


इस संबंध ने जेसीआई रायगढ़ सिटी के सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया कि बालासोर ट्रेन एक्सीडेंट में करीब 288 से ज्यादा लोगो ने जिंदगी गवाई। जेसीआई का यह कदम हम उनको श्रधांजलि के रूप में अर्पित करते है। जेसीआई के सदस्यों का उत्साह देखते ही बनता था, सभी ने पूरे जोर शोर से व्यवस्था में सहयोग किया, और ब्लड डोनर को जूस आदि वितरण किया।























यह कार्यक्रम जेसीआई रायगढ़ सिटी के वर्तमान अध्यक्ष सीए नितेश अग्रवाल, सचिव मुकेश केडिया के नेतृत्व में डायरेक्टर विनय अग्रवाल, आकाश अग्रवाल एवं आयुष मोदी के देखरेख में संपन्न हुआ जिसमें जेसिरेट विंग की अध्यक्षया दीपा दीपक अग्रवाल की भी अहम भूमिका रही उनकी पूरी टीम ने उत्साह के साथ रक्तदान किया एवं व्यवस्था सम्हाली। साथ साथ जेसीआई के पास्ट प्रेसिडेंटस की टीम सचिन अग्रवाल, संजय अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, अजय अग्रवाल नें भी अपना योगदान दिया उक्त जानकारी जेसीआई पी आर ओ रजत बट्टीमार द्वारा दी गई।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here