Raigarh News रायगढ़ 14 जनवरी। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के चौथे दिन यातायात पुलिस रायगढ़ द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीना के निर्देशन में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं स्कूली बच्चों को यातायात के प्रति जागरूक करने स्थानीय शासकीय किरोड़ीमल नटवर स्कूल रायगढ़ में सुरक्षित यातायात संबंधित स्लोगन लेखन, रंगोली एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था । प्रतियोगिता में जिला मुख्यालय के 16 स्कूलों से 360 से अधिक स्कूली बच्चे भाग लिये । प्रतियोगिता में बच्चे में बढ़ चढ़कर भाग लिये, जिनमें काफी उत्साह देखने को मिला । प्रतियोगिता में बच्चों द्वारा बनाये गये रंगोली, पेटिंग, स्लोगन को निर्णायक सदस्यों की टीम द्वारा पुरूस्कार देकर प्रोत्साहित करने चयन किया गया है, विजयी छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन कार्यक्रम पर पुरस्कृत किया जावेगा । प्रतियोगिता समाप्ति पश्चात यातायात पुलिसकर्मियों द्वारा सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को यातायात जागरूकता पाम्प्लेट का भी वितरण किया गया । इस आयोजन में शासकीय किरोड़ीमल नटवर स्कूल प्रबंधन, एनजीओ फास्ट्रेक कंप्यूटर एंड वेलफेयर सोसायटी, एनजीओ श्रीमद दयानंद वैदिक मिशन संस्थान एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का विशेष योगदान रहा ।
कल राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के पांचवे दिन यातायात पुलिस द्वारा जिला मुख्यालय में अध्ययनरत स्कूली बच्चों के साथ आमजन को यातायात के प्रति जागरूक करने यातायात जागरूकता रैली का आयोजन किया जाएगा। जागरूकता रैली थाना यातायात से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य चौक चौराहों से होते हुए कमला नेहरू उद्यान चक्रधरनगर में समाप्त होगा ।