राष्ट्रीय सायक्लींग प्रतियोगिता के प्रतिभागी खिलाड़ियों को मंत्री उमेश पटेल ने दी बधाई

0
31

Raigarh News रायगढ़ 14 जनवरी। नासिक महाराष्ट्र में 07 जनवरी से 10 जनवरी तक सम्पन्न राष्ट्रीय सायक्लींग प्रतियोगिता में रायगढ़ जिला से ‘ाामिल प्रतिभागियों को मंत्री उमेश पटेल ने नंदेली कार्यालय में विशेष रूप से सम्मान करते हुए बधाई दी। राष्ट्रीय सायक्लींग प्रतियोगिता में ‘ाामिल छात्रा कु. वंशिका महाणा, कु. प्रीति साहू, आशु प्रधान, वंश प्रधान, उदित नारायण प्रधान अपने कोच देव अवतार चैधरी मैनेजनर रामनारायण प्रधान एवं जिला सायक्लिंग एशोसियेसन से युवराज चैधरी के साथ उच्चशिक्षा, युवा कल्याण एवं खेल मंत्री उमेश पटेल से मिले। मंत्री उमेश पटेल ने रायगढ़ जिला के इन खेल प्रतिभाओं का हौसला आफजाई करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार हमारे खेल प्रतिभाओं को हर संभव सहयोग करते हुए उनको प्रोत्साहन देने के लिए प्रतिबद्ध है। मंत्री उमेश पटेल ने महाराष्ट्र नासिक में सायक्लिंग प्रतियोगिता में भाग लेकर छत्तीसगढ़ का नाम रौशन करने के लिए इन सभी प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।


सायकल पोलो में मिला गोल्ड मेडल विजेताओं को भी दी बधाई
छत्तीसगढ़ के युवा कल्याण, खेल मंत्री से मुलाकात हेतु पहुंचे खिलाड़ियों के कोच देवअवतार चैधरी ने बताया कि राष्ट्रीय सायकल पोलो प्रतियोगिता नागपुर महाराष्ट्र में 27 से 30 दिसंबर 2022 तक सम्पन्न सायकल पोलो में जुनियर वर्ग से बालक वर्ग में ताराकांत प्रधान एवं बालिका वर्ग में उषा सिदार के प्रथम स्थान गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ जो रायगढ़ जिला के लिए गौरव का विषय है। मंत्री उमेश पटेल ने इन दोनो गोल्ड मेडल विजेताओं को विशेष रूप से बधाई दिया।

























LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here