Raigarh News : पुसौर ब्लॉक के नावापारा ब के धान उपार्जन केंद्र में मिली अनियमितता, खाद्य विभाग ने की कार्रवाई

0
65

रायगढ़ टॉप न्यूज 5 जनवरी 2023। धान उपार्जन केंद्रों के समितियों द्वारा कई प्रकार से अनियमितता बरती जा रही है। खाद्य विभाग की टीम ने नावापारा ब में जांच करने पर काफी गड़बड़ियां मिली है जिस पर विभाग ने प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है।

खाद्य अधिकारी रायगढ़,खाद्य निरीक्षक द्वय रायगढ़ पुसौर द्वारा धान उपार्जन केंद्र नावापारा ब ( सेवा सहकारी समिति छिछोरउमरिया) तह पुसौर की औचक जांच किया गया जांच मे उपार्जन केंद्र मे व्यापक अनायमितता पाई गई। कल 4 जनवरी तक के खरीदी किए गए धान का भौतिक सत्यापन किये जाने पर आनलाईन खरीदी पत्रक मे दर्ज सरना धान की खरीदी से 949 बोरा धानध्379.60 क्विंटल अधिक पाया गया जिससे स्पष्ट होता है कि केंद्र मे मोटा किस्म मे सरना धान की खरीदी की जा रही है। कई स्टेकों में मोटा और सरना धान एक साथ पाये गए हैं आवक पंजी और खरीदी पंजी मे भी भारी असमानता पायी गई।























वही सुरक्षा व्यवस्था पर्याप्त नही पाया गया सिंगल लेयर डनेज लगाकर धान की स्टेकिंग की गई है। विगत दिवस के खरीदे गए धान की सिलाई स्टेकिंग नही हो पाई थी खरीदी केंद्र प्रभारी मुकेश यादव,आपरेटर अशोक भोई एवं लिपिक ओमप्रकाश चैहान द्वारा उक्त संबंध मे कोई स्पष्ट जवाब नही दिया जा सका। जांच दल द्वारा प्रकरण बनाकर आगे की कार्यवाही की जा रही है।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here