रायगढ़ टॉप न्यूज 4 जनवरी। छत्तीसगढ़ के कई जिले शीतलहर की चपेट में है। इसके कारण कई जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है वहीं घना कोहरा छाया रहा। धुंध और कोहरे के चलते वाहनों की रफ्तार पर भी ब्रेक लग गया। दोपहर तक कोहरे का असर दिखा। ऐसे में स्कूल जाने वाले छोटे छोटे बच्चों को दिक्कत भी हो रही है। जिसे देखते वरिष्ठ पत्रकार और इंडियन जर्नलिस्ट्स फेडरेशन छत्तीसगढ़ के प्रदेश महासचिव अनिल रतेरिया ने शिक्षा मंत्री औऱ रायगढ़ जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि शीतलहर, ठंड, धुंध और घना कोहरे को देखते हुए स्कूलों की छुट्टी घोषित किया जाए। जिससे स्कूली बच्चों को राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि ठंड और कोहरे को देखते हुए बलरामपुर कलेक्टर ने दो दिनों के लिए सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है। रायगढ़ जिले में भी स्कूलों की 5 दिनों छुट्टी घोषित किया जाए। उन्होंने कहा कि मौसम विभाग के अनुसार भी आगामी पांच दिनों तक शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा।